11 प्रवासी दलित मजदूरों को बंधक बनाकर पीटने के विरोध में भारत के गृह मंत्री अमित शाह का फूंका गया पुतला

WhatsApp Image 2024-10-14 at 5.58.43 PM

विशाल वैभव ।

बिहारशरीफ:-बिहारशरीफ के पचासा चौक स्थित बाबा साहेब के प्रतिमा के समक्ष डॉ भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के तत्वाधान में हरियाणा राज्य में हिसार जिले के बरवाला थाना क्षेत्र में बनाभौरी गांव में एक मेले में उत्तर प्रदेश से लाए गए 11 दलित मजदूर पर अपराधियों के द्वारा बंधक बनाकर पीटने के विरोध में भारत के गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फुंका गया।
इस अवसर पर डॉ भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान, मंच के प्रदेश अध्यक्ष सह फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदेव चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा कि हरियाणा प्रदेश के हिसार जिले के बरवाला थाना क्षेत्र के बनाभौरी गांव में 11 दलित मजदूर को बंधक बनाकर वेरहमी से पीट-पीट कर उन मजदूरों के गुप्तांगो में डांटे एंव उनके शरीर पर चढ़कर उन्हें न केवल जलील किया बल्कि कठोर यातना देने की कुकृत्य की है, ऐसे करने वाले समाज के गद्दार लोगों ने बेबस मजदूरों को बेरहमी से पीट-पीट कर घायल कर दिया। उनके द्वारा जातिगत गालियां दी गई। मजदूरों के साथ अमानवीय अत्याचार किया गया। हम इस दमनकारी नीतियों का विरोध करते हैं।

इस घटना को लेकर बरवाला थाना प्रभारी ने मुकदमा नंबर- 730 दिनांक 10-10-2024 धारा 115 127 (2) 190 191 308 (4)351 (3) के तहत दर्ज किया है।
इस घटना का जिम्मेवार वहां के प्रशासन के साथ-साथ भारत के गृह मंत्री अमित शाह भी हैं, जो अभी तक मौन है।
मांग:- (1) इस घटना में संलिप्त सभी दोषियों को गिरफ्तार किया जाय एवं न्यायिक जांच करते हुए दोषियों को सजा दी जाए।
(2) इस घटना में लाफरवाह बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी को SC Act के तहत मुकदमा दर्ज की जाए।
(3) सभी 11 प्रवासी मजदूरों को सरकारी खर्च पर इलाज कराई जाय एवं मुआवजा दिया जाए।
पुतला दहन में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद सादिक अजहर जिला उपाध्यक्ष उमेश पंडित सूरज प्रताप कोहली जिला महासचिव महेंद्र प्रसाद महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ललित देवी संख्यानुपाती भागीदारी पार्टी के प्रदेश महासचिव मुन्ना कुमार नगीना पासवान भुनेश्वर यादव अशोक पासवान जोगिंदर पासवान सुभाष चौहान आदि दर्जनों लोग शामिल हुए।

रामदेव चौधरी
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष सह फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष

You may have missed