भारत के प्रधानमंत्री को गया जी की धरती पर आगमन होने पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सात लोगों को गृह प्रवेश एवं चाबी वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन…

विश्वनाथ आनंद
गया जी (बिहार )-टिकारी नगर परिषद में माननीय प्रधानमंत्री के गयाजी की धरती पर आगमन होने पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सात लोगों को गृह प्रवेश एवं चाभी वितरण का कार्यक्रम सभापति अज़हर ईमाम सहित संयुक्त रूप से लाभार्थियों को चाभी वितरण कार्यक्रम कर किया गया , उक्त कार्यक्रम में नगर परिषद टिकारी के माननीय सभापति अज़हर ईमाम,उपमुख्य पार्षद सागर कुमार, पार्षदगण एवं नगर प्रबंधक ,नगर आवास सहायक,प्रधान सहायक व प्रधान लिपिक मौजूद रहे। बताते चलें कि जिन लाभार्थियों का चाबी वितरण किया गया है उसमें मुख्य रूप से लाभार्थी का नाम :
.गुड़िया कुमारी,शोभा देवी,कलावती देवी,धर्मशिला देवी,रेखा देवी,दीपा कुमारी,संजय कुमार वर्मा का नाम शामिल है.