24 किसानों को राज्य के बाहर परिभ्रमण पर लेकर पूना महाराष्ट्र गये 02 प्रसार पदाधिकारी
कृषि विभाग, गया अन्तर्गत कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा), गया द्वारा जिला के 24 किसानों को 02 प्रसार पदाधिकारी श्री उदय भानु सिंह एवं श्री दुर्गेश सिंह भदौरिया की देखरेख में पूना महाराष्ट्र में भारत की सबसे बड़ी प्रदर्शनी ‘‘किसान’’ में भाग लेने के लिये भेजा गया।
आज दिनांक 08.12.2025 के पूर्वाह्न 06 बजे श्री संजीव कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, गया ने गया जी जंक्शन से 26 सदस्यों के दल को हरी झण्डी दिखा कर पूना महाराष्ट्र के लिये राज्य के बाहर परिभम्रमण के लिये भेजा। किसान दिनांक 10.12.2025 से 13.12.2025 तक पूना में लगे किसान प्रदर्शनी में भ्रमण के साथ ही राजगुरुनगर में स्थित प्याज एवं लहसुन शोध संस्थान, हाईटेक फ्लॉवर सिटी, महात्मा फूले कृषि विद्यापीठ के प्रक्षेत्र का भ्रमण कर प्रगतिशील किसानों के द्वारा अपनायी गई उन्नत तकनीकों देखेंगे एवं सीखेंगे। 13.12.2025 को किसान पूना से वापसी की ट्रेन पकड़कर 15.12.2025 की भोर में गया वापस लौटेंगे।
आत्मा के द्वारा किसानों को राज्य के बाहर परिभ्रमण कार्यक्रम में भागीदारी कराने के लिये रेल आरक्षण, ठहरने, जलपान भोजन सहित स्थानीय भ्रमण पर होने वाले खर्च का वहन किया जाता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के अलग-अलग स्थानों पर किसानों के द्वारा खेती में अपनाये जाने वाली उन्नत तकनीकों को देखकर एवं समझकर अपने खेतों में उनक तकनीकों को उतारना है।
आज रवाना किये गये किसानों में बेलागंज से श्री राजेश केवट, बाराचट्टी से श्री उत्तम प्रसाद, परैया से श्री राजीव कुमार, बांकेबाजार से श्री रंजन कुमार पासवान, टनकुप्पा से श्री अनिल कुमार मेहता सहित अलग-अलग प्रखण्डों कुल 24 किसान भाग लेने के लिये प्रस्थान किये।