वैश्य परिवार ने एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी को समर्थन देने का किया एलान
रिपोर्ट – चंद्रमोहन चौधरी
काराकाट विधानसभा के वैश्य परिवार की बुधवार की रात बिक्रमगंज स्थित जयराम बंधन के सभागार में एक बैठक हुई। जिसका उद्घाटन शिवनाथ प्रसाद गुप्ता और राजेन्द्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। बैठक की अध्यक्षता वैश्य परिवार के बिहारी प्रसाद गुप्ता तथा संचालन नगर परिषद बिक्रमगंज के पूर्व सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता ने किया।बैठक में काराकाट विधानसभा क्षेत्र में एनडीए समर्थित प्रत्याशी जद यू के महाबली सिंह को समर्थन देने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में काराकाट विधानसभा के तीनों प्रखंड बिक्रमगंज, संझौली और काराकाट के बड़ी संख्या में व्यापारी, समाजसेवी और स्थानीय नागरिक मौजूद थे। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के प्रधानमंत्री नीतीश कुमार ने देश और राज्य के विकास, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और सुशासन को प्राथमिकता दी है। उन्होंने समाज के हर वर्ग के बीच संवाद स्थापित कर लोगों का भरोसा जीता है। वक्ताओं ने एनडीए प्रत्याशी महाबली सिंह के कार्यशैली और व्यवहार की प्रसंशा करते हुए कहा कि काराकाट के वैश्य परिवार को अब ऐसे नेतृत्व की आवश्यकता है जो सबको साथ लेकर चले और क्षेत्र की पहचान को नई ऊचाइयों तक पहुचाए। कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों ने कहा कि वैश्य महासभा का यह निर्णय किसी एक समाज के लिए नहीं, बल्कि काराकाट के सर्वांगीण विकास और स्थायी नेतृत्व के लिए लिया गया है। अंत में सभी ने एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी महाबली सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया और “विकास और एकता के लिए वोट देने का संदेश दिया। बैठक के अंत में पहुंचे एनडीए प्रत्याशी जद यू के महाबली सिंह ने पूर्व में किये गए अपने कार्यों की चर्चा करते हुए वैश्य परिवार के प्रति अभार व्यक्त किया।बैठक को जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य जगनारायण यादव, पूर्व मुखिया गोपेश प्रसाद, अंजनी प्रसाद गुप्ता, संतोष साह, सुनिल गुप्ता, सीता गुप्ता, बगेदन साह दिनेश शर्मा, बिंदेश्वरी साह, पूर्व मुखिया राजेन्द्र साह, सुरेंश साह, हीरा साह, नवीन चंद साह, अमित मिश्रा, रवि भाष्कर, राहल कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद राजू प्रसाद, कृष्णा साह, वार्ड पार्षद संदीप सम्राट सहित कई लोगों ने संबोधित किया। बैठक में काराकाट विधानसभा के तीनों प्रखंड बिक्रमगंज, संझौली और काराकाट से सैकड़ो वैश्य परिवार के लोग उपस्थित थे।