लोक आस्था एवं सूर्य उपासना के महापर्व पर छठ व्रतियो ने डूबते सूर्य को किया पूजा अर्चना.

IMG-20251027-WA0052

 

विश्वनाथ आनंद

औरंगाबाद (बिहार)- बिहार के औरंगाबाद स्थित देव सहित अन्य सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में छठ व्रतियो ने लोक आस्था एवं सूर्य उपासना के महापर्व पर नदी तालाब एवं घरों पर डूबते सूर्य की पूजा अर्चना किया. इस दौरान सर्वप्रथम छठ व्रततियो ने घाटों पर स्नान की एवं डूबते सूर्य की घी का दीपक जलाकर एवं फलों के साथ पूजा अर्चना किया. वही भक्तों श्रद्धालुओं ने छठी मैया के आशीर्वाद लेते हुए समस्त जिला वासियों के जीवन में सुख शांति एवं समृद्धि का संचार होने की प्रार्थना की. ऐसे तो सभी घाटों को साफ सफाई के साथ रंगीन बल्बों से सजाया एवं संवारा गया. वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा को लेकर चौकसी करते देखे गए. तथा कई स्थानों पर फल एवं मिठाई के दुकान लगाए गए थे. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालुओं एवं भक्तों की संख्या में काफी वृद्धि देखी गई. देश-विदेश से लेकर स्थानीय लोगों की उपस्थिति भी रही. कई स्थानों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाए गए थे, जिससे लोगों को किसी प्रकार का कठिनाई होने पर सूचना प्राप्त किया जा सके. हालांकि स्वयंसेवी संस्था से लेकर प्रशासन ने छठ व्रतियो को हर सुविधा प्रदान करने को लेकर कृत संकल्पित है. छठी मैया के गीत से पूरा स्थान गूंजवान होते रहा.