राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान हृदय गति रुकने से अगार गांव के रहने वाला चंद्रदेव पासवान के 55 वर्षीय पुत्र शिवनारायण पासवान की हुई मौत.

विश्वनाथ आनंद
टिकारी (बिहार)- राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान टिकारी अलीपुर थाना के चैता पंचायत अंतर्गत अगार गांव के रहनेवाले चंद्रदेव पासवान के 55 वर्षीय पुत्र शिवनारायण पासवान की भीड़ में हृदय गति रुकने से हुई मौत के उपरांत टिकारी नगर अध्यक्ष उनके घर जाकर शोक संतप्त परिवार वालों से मिला। दरवाजे पर पहुंचते ही उनके परिजन बिलख पड़े। किसी तरह ढाढस बंधाया और सांत्वना दिया।कहा दुःख की इस घड़ी में हम सभी आपके साथ हैं। सरकारी प्रावधानों के तहत स्थानीय प्रशासन और सरकार से मृतक के आश्रित को मदद दिलाने को लेकर हर संभव कोशिश करने का भरोसा जताया।