भात पर गोतिया कार्यक्रम को लेकर मग समाज के लोगों ने ग्राम- पुन्हदा में किया अहम बैठक- सुनील कुमार मिश्र.

IMG-20250819-WA0050

 

विश्वनाथ आनंद

जहानाबाद (बिहार )-भात पर गोतिया कार्यक्रम के तहत ग्राम पुन्हदा अंचल मखदुमपुर जिला जहानाबाद बिहार में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का आयोजन नवीन कुमार रोशन पत्रकार( केवल सच) एवं संचालन सुनील कुमार मिश्रा ग्राम कलानौर ने किया गया, वही सभा की अध्यक्षता शिव शंकर मिश्र जी ने किया । मुख्य वक्ता ब्रजेश कुमार मिश्र उरवार ने बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 24 अगस्त 2025 को पटना में होने वाले भात पर गोतिया कार्यक्रम में एकता का परिचय देते हुए जगजीवन शोध संस्थान में आप सपरिवार उपस्थित हों । उन्होंने अपने संबोधन में शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज की समस्याओं एवं उनके समाधान पर प्रकाश डाला. उन्होंने आगे कहा कि छोटी या बड़ी सभी समस्याओं का समाधान करने की मैं व्यक्तिगत रूप से कोशिश करूंगा । मैं आप लोगों से भी आग्रह के साथ अपील करता हूं कि सभी शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज एकतावद्ध होकर समाज के उत्थान में सहयोग करें। उन्होंने सन 2026 में होने वाले शाकद्वीपीय महाकुंभ की भी चर्चा की । अन्य वक्ताओं में प्रकाश मिश्रा, संपूर्णानंद मिश्रा, राजेश कुमार मिश्रा प्राचार्य शिशु विद्या मंदिर जहानाबाद ,सौरभ मिश्रा, महंत चंद्रेश दास उदासीन अखाड़ा जहानाबाद ,पंकज मिश्रा भागवताचार्य एवं अन्य लोगों ने उपस्थित परिजनों को दिनांक 24 अगस्त 2025 को पटना आने के लिए आमंत्रित किया, इस अवसर पर सुकेश कुमार मिश्रा कचनामा, औरंगाबाद से अरुण कुमार पाठक,पुनहदा से संजीव कुमार, राजीव कुमार, मार्कंडेय, बबलू संतोष मिश्र किजंर,मुकुंद मिश्रा पैगंबरपुर,देव कुमार मिश्रा छोटकी मसौढ़ी, कलानौर से सेनापति ,राजीव कुमार मिश्रा, सहदेव मिश्र, रविकांत मिश्र, उमाशंकर,मुकेश कुमार मिश्र उपस्थित रहे ।सम्राट कमरिया एवं अगल-बगल के ग्रामों से सैकड़ो मग परिवार की उपस्थिति रही। सभी लोगों ने भात पर गोतिया कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए नवीन कुमार रोशन की भूरि भूरि प्रशंसा की। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभा अध्यक्ष शिव शंकर मिश्र ने शाकद्वीपीय समाज के लिए सूर्य की आराधना के साथ-साथ गायत्री जप की महत्ता पर प्रकाश डाला । इसी के साथ बैठक समाप्ति की घोषणा की गई।

You may have missed