बच्चो का भविष्य उज्जवल हो, चाणक्य क्लासेज में मनाया गया शिक्षक दिवस

IMG-20250905-WA0024

आज हिलसा में CTET के प्रसिद्ध चाणक्य क्लासेज में धूम धाम से एवं संस्कृति पूर्वक शिक्षक दिवस मनाया गया …

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिलसा नगर अध्यक्ष धनंजय कुमार के साथ हिलसा के समाजसेवी आशुतोष मानव और वार्ड प्रमुख रहे ।

बच्चो का भविष्य उज्जवल हो इसके सभी ने मार्गदर्शन किए।

चाणक्य क्लासेज के डायरेक्टर राहुल सर ने विधार्थियो को शिक्षा,समाज,परिवार और संस्कृति के बारे में जागरूक और मार्गदर्शित किए।

 

इसके साथ ही साथ चाणक्य क्लासेस के डायरेक्टर राहुल शर्मा की हमारे यहां सभी प्रकार की तैयारी करवाई जाती है..

You may have missed