जनता दरबार में जमीनी विवाद एवं घरेलू तथा बटवारा से संबंधित मामलों को फरियादों को सुनकर किया गया निष्पादन.

विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद (बिहार)- बिहार के औरंगाबाद जिला स्थित नवीनगर अंचल कार्यालय में जनता दरबार लगाकर अंचलाधिकारी निखत परवीन ने शिकायत आवेदनों पर फरियादों को सुनते हुए संबंधित पदाधिकारीयो को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. अंचल अधिकारी नवीनगर निखत परवीन ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि सरकार के दिशा -निर्देश के आलोक प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार लगाकर शिकायत आवेदनों पर जांच करते हुए मामले का निष्पादन किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि शनिवार के दिन दर्जनों जमीन विवादित मामलों, घरेलू मामलों, को सुना गया. तथा संबंधित पदाधिकारी को जांच कर अग्रतर करवाई करने हेतु निर्देश दी गई. जनता दरबार में अंचलाधिकारी से लेकर अंचल कार्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी थाने के थानेदार/ थानेदार प्रतिनिधि मुख्य रूप से शामिल हुए. वही सभी अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी भी जनता दरबार में फरियादों को सुनने के दौरान मौजूद रहे. अंचल अधिकारी निखत परवीन ने संबंधित सभी राजस्व कर्मचारियों को दिशा निर्देश- जारी करते हुए कहा कि विवादित मामलों में शीघ्र जांच करते हुए निर्धारित तिथि के अनुसार जांच प्रतिवेदन समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे. ताकि शिकायत मामलों का निष्पादन शीघ्र किया जा सके . हालांकि जनता दरबार के दौरान अंचल कार्यालय नबीनगर में ग्रामीणों की उपस्थिति काफी अच्छी रहे. वही अंचल कार्यालय के कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के बावजूद भी अंचल अधिकारी ने अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए बेहतर तरीके से कार्यों का निष्पादन करते दिखे. मृदुल स्वभाव एवं अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहने वाले अंचलाधिकारी निखत परवीन कठिन कार्यों को अपने मेहनत एवं कर्मठता के बदौलत हर कार्यों को इतनी आसानी से बेखुबी तरीके से निपटाते हुए कार्य को करते हैं. जिससे साथ में कार्य करने वाले कर्मी एवं कर्मचारीयो को हर कार्य आसान लगने लगता है. आज जिसका परिणाम है कि नबीनगर सबसे बड़े अंचल कार्यालय होने के बावजूद भी कार्यों के निष्पादन में बिहार में अपना स्थान बना चुका है.