सी डब्ल्यू सी सदस्य राज्यसभा सांसद कॉंग्रेस पार्टी के मूर्धन्य नेता डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह का लखीबाग में किया गया भव्य स्वागत
विश्वनाथ आनंद
गया जी( बिहार )-पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज कॉंग्रेस कार्यसमिति सदस्य राज्यसभा सांसद कॉंग्रेस पार्टी के मूर्धन्य नेता डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के मानपुर स्थित सुखदेव पैलेस रिसॉर्ट में आयोजित मगध की बात कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत उनका लखीबाग एवं राजेन्द्र संस्कृत विद्यालय मुफस्सिल मोड़ पर कॉंग्रेस पार्टी के नेता, कार्यकर्ता, स्थानीय लोग एवं संस्कृत विद्यालय परिवार के लोगों ने भव्य स्वागत किया।स्वागत करने वालों में गया जिला कॉंग्रेस अध्यक्ष संतोष कुमार, बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, पूर्व कॉंग्रेस प्रत्याशियों में सुमंत्र कुमार, डॉ शशि शेखर, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, धर्मेन्द्र कुमार निराला, सत्येंद्र नारायण सिंह, गया जिला कॉंग्रेस सेवा दल अध्यक्ष अमित कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह, रंजीत कुमार सिंह, प्रो अमरेंद्र सिंह मंटू, टिंकू गिरी, अमित कुमार चंद्रवनशी, शशि किशोर शिशु, नंद लाल यादव, राम प्रवेश सिंह, डॉ अहमद हुसैन मक्की, सुनील कुमार पासवान, कुमार गौरव तिन्नी, नीतेश कुमार, सौरव कुमार, आदर्श आनंद, जितेंद्र यादव, महंत बावन भगवान, निमिष कुमार, खालिद अमीन, श्वेता यादव, गुड्ड यादव, राहुल कुमार, गणेश कुमार, बाबु लोहार आदि ने फूल माला, अंग वस्त्र, गुलदस्ता भेट कर भव्य स्वागत किया।डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, राजेन्द्र संस्कृत विद्यालय तथा लखीबाग स्थित कॉंग्रेस नेता विजय कुमार मिट्ठू के आवास घंटों मगध की राजनीति , ज्वलंत समस्याओं पर विस्तृत बातें की तथा सभी कॉंग्रेसजनों के साथ सामुहिक भोजन एवं प्रसाद भी ग्रहन किया।डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने मगध की बात कार्यक्रम में गयाजी के सबसे समसामयिक विश्व स्तरीय पितृपक्ष मेला को अंतरराष्ट्रीय मेला घोषित कराने की बातें सहित 17 वर्षों से शिलान्यास किया हुआ ऐरू स्टील प्रोसेसिंग प्लांट का निर्माण कार्य शुरू कराने, गयाजी को देश के स्मार्ट शहरों की सूची में शामिल कराने, नवादा में कई सालों से शिलान्यास किया हुआ राजौली का परमाणु ऊर्जा उत्पादन केंद्र का निर्माण कार्य शुरू करने, औरंगाबाद देव के सूर्य नारायण मंदिर कोरीडोर का निर्माण की घोषणा, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद में राज्य सरकार की घोषणा के अनुरूप जल्द मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू करने सहित मगध के ऐतिहासिक , गौरवशाली इतिहास, चहुंमुखी विकार पर बेबाक अपनी बातों को राखी।नेताओ ने कहा की डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के एक दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने एवं जिला के कॉंग्रेसजनों सहित स्थानीय लोगों में ऊर्जा का संचार हुआ है।