प्रखंड स्तरीय शारदीय किसान गोष्ठी का किया गया आयोजन
रिपोर्ट – चंद्रमोहन चौधरी
बिक्रमगंज प्रखंड मुख्यालय कृषि विभाग के कार्यालय में प्रखंड स्तरीय शारदीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख राकेश कुमार सिंह उर्फ लाली सिंह, आत्मा अध्यक्ष गजेंद्र बहादुर, राकेश कुमार छोटू ने संयुक्त रूप से किया। गोष्ठी में किसानों को खरीफ में होने वाले कीट व्याधि पर नियंत्रण एवं उर्वरक का प्रबंधन करने के बारे में बताया गया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी वेद प्रकाश, प्रियांशु पाराशर के द्वारा प्रखंड स्तरीय चल रहे सभी योजनाओं की जानकारी किसानों को दिया गया। अभी आने वाले रवि सीजन में जैविक खेती पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए सहायक तकनीकी प्रबंधक प्रशांत कुमार शर्मा के द्वारा समुचित जानकारी दी गई। कृषि समन्वयक संदीप कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि सबसे पहले हर किसान को मिट्टी जांच कराना चाहिए, फिर रिपोर्ट के अनुसार उर्वरक का उपयोग कर बेहतर और गुणवत्ता पूर्ण उत्पादन ले सकते है। जिससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी। गोष्ठी में सहायक तकनीक प्रबंधक कुमारी रागिनी चौहान, कृषि समन्वयक मनोज कुमार सिंह, मेराज आलम, किसान सलाहकार कन्हैया सिंह, ललन प्रसाद सिंह, टिंकू सिन्हा, जावेद हुसैन के साथ साथ किसान रेवती रमण कुमार, रंजन ओझा, संतोष कुमार सिंह, प्रेमिला देवी, आन्नदी देवी सहित विभिन्न पंचायतों के लगभग 110 से ज़्यादा किसानों ने भाग लिया।