1लाख का इनामी नक्सली कमलेश रवानी गिरफ्तार

WhatsApp Image 2024-10-05 at 5.02.34 PM

मनोज कुमार ।

गया : फरार अपराधियों और नक्सलियों को धर-पकड़ अभियान में जुटी जिला पुलिस को एक और बड़ी सफलता हासिल हुई है।गया पुलिस ने नक्सली गतिविधियों में संलिप्त 1लाख का इनामी नक्सली कमलेश रवानी उर्फ कमलेश राम को खिजरसराय प्रखंड के महकार थाना क्षेत्र के घोल बीघा गांव से गिरफ्तार किया गया है ।

इस मामले में एसएसपी आशीष से भारती ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र का रहने वाला है उन्होंने बताया महकर थाना क्षेत्र में लेवी मांगने सहित मुफस्सिल, घोसी व नालंदा थाने में कई संगीन मामले इसके विरुद्ध दर्ज है पूर्व में भी वह जेल जा चुका है कई वर्षों से वह फरार चल रहा था।