बाल विवाह के खिलाफ अनुग्रह स्कूल के बच्चों ने लिया शपथ .

IMG-20251128-WA0069

 

विश्वनाथ आनंद

औरंगाबाद( बिहार )-बिहार सरकार के निदेशानुसार जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय के बच्चों को विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह एवं विद्यालय के प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने बाल विवाह को एक सामाजिक बुराई बताते हुए कभी भी बाल विवाह नहीं करने की शपथ दिलाया। अध्यक्ष ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे बाल विवाह के खिलाफ हर संभव प्रयास करें।प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने बच्चों से अपील किया कि वह यह जरूर प्रयास करें कि आस पास में बाल विवाह नहीं हो। यदि ऐसे विवाह होने की सूचना प्राप्त हो तो स्थानीय पंचायत या नगर इकाई या सरकार के किसी प्रतिनिधि को इसकी सूचना अवश्य दें। प्राचार्य ने बाल विवाह से होनेवाले नुकसानों को विस्तार से बताते हुए कहा कि शिक्षा और अपनी सुरक्षा के लिए बच्चे सजग बने।सभी के प्रयासों से ही भारत को बाल विवाह मुक्त राष्ट्र बनाया जा सकता है। बाल विवाह को निषेधित करने वाले कानूनों के बारे में भी बच्चों को बताया गया। वर्ग अष्टम की छात्राओं ने कार्यक्रम के आरम्भ में कई गीतों का गायन किया जिसमें बाल विवाह के दुष्प्रभावों को रेखांकित किया गया था।कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।