कांटी विधायक अजीत कुमार ने मृतक बच्चे के परिजनों से मिलकर दिया सांत्वना
कांटी नगर परिषद क्षेत्र के तिवारी टोला गाँव में डंपर गाड़ी की ठोकर से गांव के ही आयुष कुमार उम्र लगभग 12 वर्ष पिता उपेंद्र ठाकुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी के बाद स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री ई. अजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मिलकर सांत्वना दिया। श्री कुमार ने घटनास्थल पर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। विधायक अजीत कुमार ने कहा कि पीड़ित परिवार को सरकारी लाभ दिलवाया जाएगा साथ ही उन्होंने घटना पर गहरी दुःख प्रकट करते हुए कहा कि वे पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता करेंगे। विधायक अजीत कुमार के घटनास्थल पर पहुँचने के बाद मृतक बच्चे के परिजनों में एक बार फिर से काफी चीख- पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने अपनी गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कांटी- शिवहर मार्ग में बड़े वाहनों के तेज परिचालन से लगातार हादसे हो रही है एवं वाहनों का परिचालन की गति धीमी नहीं रहती है जिससे हमेशा कोई न कोई हादसे होती रहती है। श्री कुमार ने इस मामले पर मौके पर उपस्थित कांटी थानेदार रविकांत पाठक को कई आवश्यक सुझाव दिया। श्री कुमार ने कांटी थानेदार को कांटी क्षेत्र में लग रहे लगातार जाम की स्थिति से निजात दिलाने के मामले में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।