मारपीट मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार गया जेल
परैया : थाना क्षेत्र के ग्राम इंग्लिश गॉव में मारपीट मामले में तीन आरोपी को पुलिस छापेमारी कर गिरफ्तार किया है परैया थाना अध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया की काण्ड संख्या 357/25 के प्राथमिकी अभियुक्त आकाश कुमार पिता प्रमानन्द, वीरेंद्र सिंह पिता शिववचन राम एवं सुरेश प्रसाद उर्फ़ सुरेश राम पिता वंशी राम तीनो ग्राम इंग्लिश का है सभी को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया…
2…परैया : थाना में पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार को एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया परैया – गुरारू मुख्यमार्ग पुल से पैदल गुजर रही महिला के पास से एक थैले में छीपाकर रखी गई रॉयल स्टैंग ब्रांड की 750 एमएल की 12 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई परैया थाना अध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया की गुप्त सुचना मिलते ही परैया – गुरारू मुख्यमार्ग परैया पुल पर से गुरुआ थाना अन्तर्गत आए ग्राम गुलनी के निवासी इंदजीत पासवान की पत्नी सुमंती देवी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया /
