मानपुर प्रखण्ड में कृषि यांत्रिकीकरण मेला का हुआ शुभारंभ
गया से मनोज शुक्ला की रिपोर्ट
कृषि विभाग द्वारा मानपुर प्रखण्ड में वित्तीय वर्ष 2025-26 के पहले दो दिवसीय ‘‘कृषि यांत्रिकीकरण मेला’’ का आयोजन किया जा रहा है। आज दिनांक 10.12.2025 को ‘‘कृषि यांत्रिकीकरण मेला’’ का उद्घाटन श्री विरेन्द्र कुमार सिंह, माननीय विधायक वजीरगंज गया, श्रीमती मनोरमा देवी, माननीय विधायक, बेलागंज एवं श्रीमती नैना कुमारी, माननीय अध्यक्ष, जिला परिषद गया ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर श्री सुधीर कुमार राय, संयुक्त निदेशक (शष्य), मगध प्रमण्डल, श्री संजीव कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, गया, डा॰ अशोक कुमार, वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, मानपुर, श्री दीपक कुमार, उप निदेशक, कृषि अंभियंत्रण सहित कृषि एवं संबद्ध विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारी मंच पर उपस्थित थे।
कृषि यांत्रिकीकरण मेला में मे॰ बुद्धा कृषि यंत्र, मे॰ आर्यन इन्टरप्राईजेज, मे॰ मेहता एग्रीकल्चर, मे॰ परशुराम मिस्त्री एण्ड सन्स, मे॰ कुमार ट्रेडर्स, मे॰ पंजाब मशीनरी स्टोर, मे॰ जगदम्बा इन्टरप्राईजेज, मे॰ जय गुरुदेव इन्टरप्राईजेज, मे॰ विद्या मशीनरी, मे॰ शारदा मशीनरी, मे॰ न्यू मगध बीज भण्डार, मे॰ कुशवाहा एग्रो एवं माँ शक्ति एग्रो सहित अलग-अलग प्रतिष्ठानों ने विभिन्न आधुनिक कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी लगाई है।
अपने संबोधन में अध्यक्ष जिला परिषद ने कृषि यांत्रिकीकरण मेला लगाये जाने पर प्रशन्नता व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार से मेला लगाने से किसानों को खेती की आधुनिक तकनीकी एवं कृषि यंत्रों को देखने को मिलता है जिससे खेती की लागत घटती है और किसानों की आय बढ़ती है।
माननीय बेलागंज विधायक ने कहा कि बिहार की 80 प्रतिशत से अधिक आबादी की जीविका का साधन कृषि है और ज्यादातर किसान लघु एवं सीमान्त श्रेणी के हैं। किसानों को समय पर उच्च गुणवत्ता का बीज और अन्य उपादान सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। रबी में अभी तक 23,100 क्वि॰ गेहूँ का बीज, 3737 क्वि॰ चना का बीज, 2574 क्वि॰ मसूर का बीज, 872 क्वि॰ मटर का बीज, 90 क्वि॰ राई/सरसों का बीज, 57 क्वि॰ तीसी का बीज वितरण किया गया है।
माननीय विधायक वजीरगंज द्वारा प्रखण्ड स्तर पर कृषि यांत्रिकीकरण मेला आयोजित करने पर जिला कृषि पदाधिकारी गया को बधाई दिया गया। उन्होने कहा कि नई सरकार के गठन के बाद बिहार में विकास के कार्य रफ्तार पकड़ रहे हैं। किसानों को किसान सम्माान निधि योजना अंतर्गत दी जाने वाली राशि को रु॰ 6000 वार्षिक से बढ़ाकर रु॰ 9000 वार्षिक किये जाने के प्रस्ताव पर कार्य किया जा रहा है। 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है। वृद्धा पेंशन को रु॰ 400 से बढ़ाकर रु॰ 1100 कर दिया गया है। उन्होने बताया कि मानपुर के सब्जी उत्पादकों के हितों को ध्यान मे रखते हुये कृषि मंत्री बिहार को मानपुर को सब्जी हब के रुप में विकसित करने का प्रस्ताव दिया है। मोराटॉल परियोजना अंतर्गत बतसपुर से भोरे तक पक्का पैन बनाने के लिये 80 करोड़ रुपये की स्वीकृति सरकार द्वारा दी गई है। इस पैन का पानी चिरैया टॉल में गिरेगा, जिससे मानपुर क्षेत्र के किसानों को लाभ मिल सकेगा। उन्होने कहा कि बैंक एवं विभाग की योजनाओं के नियमों को सरल तरीके से बनाया जाना चाहिये जिससे किसान आसानी से कार्यक्रम से जुड़कर लाभ प्राप्त कर सके।
संयुक्त निदेशक (शष्य) मगध प्रमण्डल द्वारा विभाग की सभी योजनाओं का लाभ ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से सीधे किसानों के खातों में भुगतान किये जाने के बारे में बताया। मानपुर के प्रतिशील किसान श्री विरेन्द्र सिंह ने किसानों को बीज उत्पादन कार्यक्रम से जोड़ने की मांग किया जिससे दूसरे राज्यों के बीजों पर निर्भरता घट सके।
माननीय विधायकों ने श्री जितेन्द्र कुमार बमबम, श्री धर्मेन्द्र कुमार राय, श्री सुशील कुमार वर्मा एवं श्री सुभम कुमार को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किया एवं श्रीमती लालू देवी को स्वचालित रीपर, श्री सहदेव प्रजापत को पॉवर टिलर एवं श्री मुन्ना सिंह को कस्टम हॉयरिंग सेन्टर की स्थापना अंतर्गत ट्रैक्टर की चाभी सौंपी गई।