मंदिर के ट्रस्टी व कर्मियों से घटना की विस्तृत जानकारी ली।

IMG-20251210-WA0047

गया जी शहर के डेल्हा स्थित बृजभूषण ट्रस्ट के कुछ ट्रस्टियो द्वारा कर्मचारी नीरज चौधरी को दीवान पद से बिना सूचना हटाए जाने एवं मानसिक उत्पीड़न देने जाति सूचक गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामला की जांच करने मंगलवार को महादलित आयोग के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार ऋषि, सदस्य अजीत कुमार चौधरी व सदस्य मुकेश जी डेल्हा स्थित ट्रस्ट मंदिर पहुंचे।आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों ने पीड़ित नीरज चौधरी व मंदिर के ट्रस्टी व कर्मियों से घटना की विस्तृत जानकारी ली। आरोपी ट्रस्ट सदस्यों के अलावे मंदिर प्रबंधन से जुड़े ट्रस्टियो व कर्मियों ने घटना की निंदा करते हुए हटाए गए कर्मी नीरज चौधरी को पुनः नौकरी पर रखने व उसकी सैलरी 4000 से बढ़ा कर देने की मांग कर रहे थे। उन्होंने बताया मंदिर में कर्मी नीरज चौधरी की कार्य काफी सरहानीय रहा है और सभी जात-पात से ऊपर उठकर मंदिर की सेवा में लगे रहते हैं।उन्होंने आरोप लगाया कि प्राथमिकी दर्ज करने के 3 महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिसिया कार्रवाई नहीं हुई है।