बिहार की जनता बिहार में जंगल राज की वापसी नहीं चाहता- प्रधानमंत्री.

IMG-20251108-WA0049

 

विश्वनाथ आनंद

औरंगाबाद (बिहार) -: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को औरंगाबाद पहुंचे। जहां चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अपने भाषण की शुरुआत स्वतंत्रता सेनानी अनुग्रह बाबू और जगदेव बाबू को नमन करते हुए प्रारंभ किया.प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि औरंगाबाद त्याग व बलिदान की धरती है। इस मिट्टी ने देश को कई महान व्यक्तित्व दिए हैं। उन्होंने कहा, ‘यहां के लोगों के पक्के इरादों का ही परिणाम है कि दशरथ मांझी जैसे प्रेरणा स्रोत यहीं से निकले।’ पीएम मोदी ने इस क्षेत्र की सभी महान विभूतियों को श्रद्धा से नमन किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि बिहार के लोगों ने विधासभा चुनाव के पहले चरण में अब तक का सबसे अधिक मतदान किया है। करीब 65 प्रतिशत मतदान यह दिखाता है कि जनता ने एनडीए की वापसी का बीड़ा खुद उठा लिया है। उन्होंने कहा, ‘यह स्पष्ट संदेश है कि बिहार के लोग अब किसी भी कीमत पर जंगलराज की वापसी नहीं चाहते। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस झूठे वादों से जनता को गुमराह कर रहे हैं, लेकिन बिहार का युवा अब जाग चुका है। उन्होंने कहा कि बिहार का नौजवान एनडीए के विकास और ईमानदार इरादों पर भरोसा करता है, न कि आरजेडी के पुराने झूठों पर। पीएम मोदी ने दावा किया कि पहले चरण के मतदान ने साफ कर दिया है कि फिर एक बार, एनडीए सरकार। की वापसी होगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस व आरजेडी वाले सत्ता के लिए किसी को भी धोखा दे सकते हैं। औरंगाबाद इसका सबसे बड़ा साक्षी है। यहां जो कुछ हुआ, उसे पूरा बिहार देख चुका है। कांग्रेस के प्रदेशध्यक्ष का आरजेडी ने अपमान किया। आरजेडी ने कांग्रेस को वही सीटें दीं, जिन्हें वो पिछले 35-40 वर्षों से जीत नहीं पाई है। आरजेडी ने कांग्रेस के कनपटी पर कट्टा रखकर मुख्यमंत्री की उम्मीदवारी छीन ली। जो लोग अपने साथियों को धोखा दे सकते हैं, क्या वो बिहार की जनता के सगे हो सकते हैं?प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि एनडीए सरकार हर जिले के लिए उसकी ताकत और ज़रूरत के हिसाब से योजना बना रही है। कहीं फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री को बढ़ावा दिया जा रहा है, तो कहीं पर्यटन, टेक्नॉलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में नए अवसर बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘जहां जैसी क्षमता है, वहां उसी अनुसार इंडस्ट्री विकसित की जा रही है ताकि स्थानीय युवाओं को रोजगार मिल सके।’ एवं बिहार की जनता अपने राज्यों को विकसित करने में भी अहम भूमिका निभा सके.

You may have missed