एन.जी.टी. व सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखाकर जलाई जा रही पराली

IMG-20251212-WA0056

रिपोर्ट – चंद्रमोहन चौधरी, बिक्रमगंज

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र में नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एन.जी.टी.), बिहार सरकार व अधिकारियों के जारी आदेशों को ठेंगा दिखाकर खुलेआम दिन-दिहाड़े खेतों में पराली को आग लगाने का क्रम जारी है। शुक्रवार को नोनहर पंचायत के नोनहर ढोढनडीह रोड में कई खेतों में पराली जलाया गया। जारी घटनाक्रम के कारण किसी भी क्षण बड़ा अग्निकांड हो सकता है क्योंकि खेतों में लगी आग की चिंगारियां आस-पास के क्षेत्रों में मौजूद गांवों के रिहायशी इलाकों को अपनी चपेट में ले सकती हैं। इसके अतिरिक्त आग लगाने के कारण खेतों से उठ रहे गहरे धुएं के कारण लोगों, खासकर उन लोगों को भारी परेशानी के दौर से गुजरना पड़ रहा है जो सांस की बीमारियों से ग्रसित हैं। जानकारों के अनुसार खेतों में आग लगाने से भूमि में मौजूद फसलों हेतु लाभदायक कीड़े भी नष्ट हो रहे हैं व भूमि की उपजाऊ शक्ति को भी क्षति पहुंच रही है। बिहार सरकार व अधिकारी द्वारा जारी दिशा-निर्देश जनता के बीच मजाक बनकर रह गए हैं। यह मामला लोगों में भी भारी चर्चा का केंन्द्र बना हुआ है। सरकार के जारी निर्देश के अनुसार पराली जलाने पर संबंधित किसान और किसान सलाहकार पर प्राथमिकी दर्ज करना है। पिछले दिनों घुसियां खुर्द में 20 किसानों पर प्राथमिकी भी दर्ज की गई, लेकिन अभी तक एक भी किसान सलाहकार पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। जबकि अधिकतर पंचायत में प्रत्येक दिन पराली जलाई जा रही है। इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रियांशु परासर ने बताया कि जहां किसान सलाहकार रिपोर्ट नहीं करेंगे तो किसान के साथ साथ किसान सलाहकार पर भी प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।