
परैया : थाना स्थित पंचायत पुनाकला के ग्राम लोढ़हर से 6 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया परैया थाना अध्यक्ष सर्वनारायण ने बताया की बच्चे के बीच खेलने को लेकर आपस में झगड़ा कर लिया और उसी दरमियान दोनों पक्ष के परिजनों में आपस में मारपीट कर लिए दोनों पक्ष लिखित आवेदन के आधार पर गिरफ्तार कर सोमवार को न्यालय में पेशी कर जेल भेज दिया गया जिसकी सुचना थाना अध्यक्ष के द्वारा समय लग – भग 7 बजे प्राप्त हुई गिरफ्तारी में 6 अभियुक्त है जिसमे दो महिला एवं चार पुरुष है जिसका नाम (1) रविन्द्र यादव (2) जितेन्द्र यादव (3) अवधेश यादव (4)रामकेशवर यादव (5)रेखा देवी एवं (6) मुन्नी देवी ये सभी ग्राम पुनाकला के निवासी है /