पढ़ाई भविष्य का मजबूत आधार, इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दें- प्रो.रणबीर नंदन
हाजीपुर। वैशाली सेंट्रल स्कूल में वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन हुआ। इसमें प्रो. रणबीर नंदन बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद , डॉ. सुनील कुमार सिंह वारीय नेत्र रोग विशेषज्ञ, जदयू महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ. भारती मेहता ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद प्रधानाचार्य रंजीत कुमार सिंह ने वार्षिक प्रतिवेदन पेश किया। इसके बाद बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। तत्पश्चात विद्यार्थियों ने हिंदी, पहाड़ी और फिल्मी गीतों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई। बच्चों ने थीम सॉग पर डांस कर बहुत ही अनोखे अंदाज में एकता को दर्शाया। कार्यक्रम में बच्चों ने की शानदार प्रस्तुति देकर अभिभावकों का मन मोह लिया। अपने संबोधन में मुख्यातिथि प्रो.रणबीर नंदन ने विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन, लक्ष्य और सत्कार्यों के महत्व से परिचित करवाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि पढ़ाई ही भविष्य को मजबूत बनाने का आधार है और इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए। साथ ही, उन्होंने छात्रों को मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग, समय बर्बाद करने वाली संगति और विशेषकर नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहने की कड़ी सीख दी। डॉ. सुनील कुमार सिंह ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल को संतुलित रूप से अपनाने पर ही संपूर्ण विकास सुनिश्चित होता है। उन्होंने छात्रों को अध्यापकों का सम्मान करने और उनके मार्गदर्शन का पालन करने की प्रेरणा दी, जिसे उन्होंने छात्र जीवन की सच्ची सफलता बताया। ने कहा कि शिक्षा ही विद्यार्थियों की जीवन दिशा तय करती है। बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए और अभिभावकों से भी अनुरोध किया कि वे बच्चों की अच्छी परवरिश के साथ ध्यान दें कि बच्चे मोबाइल को लत न बना लें। उन्होंने कहा की स्कूल संचालक रंजीत कुमार सिंह व स्टाफ बच्चों को चहुमुखी विकास, देश भक्ति की भावना व अच्छे संस्कार देने का प्रयास करते हैं। डॉ. भारती मेहता ने कहा कि शिक्षा के साथ आज जरूरत है अच्छे संस्कारों की। माता-पिता के साथ शिक्षक भी बच्चों को अच्छे संस्कार देता है । इस मौके पर अमित रंजन, पवन कुमार,राहुल कुमार,सुषमा सिंह,रुद्र प्रताप सिंह, वंदना सिंह,साहित सैकड़ों की संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।