गयाजी में नित्य दिन प्रमुख चौक- चौराहे एवं सड़कों के जाम की समस्या से आमजन त्राहि- त्राहि -कॉंग्रेस .

विश्वनाथ आनंद
गयाजी( बिहार)-चौराहों की प्राचीन नगर से विख्यात गयाजी के सभी प्रमुख सड़के, चौक- चौराहे के नित्य दिन जाम की समस्याओं से आमजन हकलान एवं त्राहि- त्राहि कर रहे है, दूसरी ओर सभी चौराहों पर ड्यूटी में लगे ट्रैफ़िक पुलिस जाम खत्म कराने से ज्यादा तत्परता मोटर साइकिल पकड़ने में व्यस्त रहते है जिससे स्कूली बच्चे को स्कूल जाने, आने, सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों, मरीजों, बूढे, महिलाएं, बच्चे, राहगीर को काफी समय का नुकशान एवं परेशानियों का सामना करना पड़ता है।बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, गया जिला युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, शिव कुमार चौरसिया, धर्मेंद्र कुमार निराला, विपिन बिहारी सिन्हा, कॉंग्रेस सेवादल अध्यक्ष अमित कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह, एन एस यू आई अध्यक्ष नवनीत कुमार सिंह, इंटक के कार्यकारी अध्यक्ष अजय सिंह, महिला कॉंग्रेस अध्यक्ष डॉ पिंकी कुमारी, किसान कॉंग्रेस अध्यक्ष युगल किशोर सिंह, शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विद्या शर्मा, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामानुज शर्मा, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बबलू कुमार, कॉंग्रेस अनुसूचित जाति जनजाति विभाग के अध्यक्ष सुनील पासवान, सुजीत गुप्ता, मनोज भारती, आदि ने कहा की कॉंग्रेस, युवा कॉंग्रेस पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने विगत कई महीनों से लगातार धरना- प्रदर्शन कर स्थानीय प्रशासन एवं राज्य सरकार से अविलंब अति प्राचीन, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त, विश्व पर्यटन मानचित्र पर अपना स्थान रखने वाला गयाजी शहर को ट्रैफिक जाम की समस्याओं से निजात दिलाने की मांग करते आ रहे है, परंतु अभी तक इसका कोइ समाधान नहीं हुआ है.नेताओ ने कहा गयाजी शहर के समाहरणालय तीनमुहाने, कोतवाली चौराहा, गांधी मैदान के उत्तर, किरानी घाट सिक्स लेन पुल के पास सहित शहर के दर्जनों जगहों पर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस यातायात व्यवस्था सुदृढ रखने के बजाये बाईक वालो को पकडने में ज्यादा तत्परता दिखाते है, तो कुछ धूप के डर से कहीं छाया में बैठ कर मोबाइल देखते रहते है। नेताओ ने कहा कि शहर के जी बी रोड, धामिटोला , किरानी घाट, प्रधान डाकघर , केदारनाथ मार्केट,समाहरणालय, गेवाल बीघा मोड़, सिकरीया मोड़, गया कॉलेज मोड़, मिर्जाग़ालिब कॉलेज तीन मोहानि आदि शहर के दर्जनों ऐसे जगह है जहां नित्य दिन जाम की भयानक समस्या बनी हुई रहती है।नेताओ ने कहा कि विगत कुछ महीने पहले मीडिया के माध्यम से यह खबर आई थी कि गयाजी सहित बिहार के चार शहरों में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु इन शहरों के सभी चौक- चौराहों पर यातायात लाइट एवं सी सी टी वी कैमरा लगाया जाएगा लेकिन राज्य कैबिनेट से पास होने के बाद भी अभी तक इस दिशा मे कोई काम शुरू नहीं हुआ है, तो दुसरी ओर कॉंग्रेस पार्टी द्वारा गायाजी के सभी चौक चौराहे पर नियमित ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था सहित अन्य मांगों को लेकर स्थानीय प्रशासन एवं राज्य सरकार को ज्ञापन देने के बाद भी अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है।