निर्वाचन व्यय प्रेक्षक सुधानकर शुक्ला ने निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए दिया कई दिशा- निर्देश.
विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद( बिहार )-बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल, पारदर्शी एवं निष्पक्ष संचालन हेतु व्यय प्रेक्षक सुधाकर शुक्ला के द्वारा निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए दिशा निर्देश निर्गत किया गया।
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल, पारदर्शी एवं निष्पक्ष संचालन के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक सुधाकर शुक्ला के द्वारा आज वाणिज्य कार्यालय औरंगाबाद में संचालित निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग में एक बैठक की गई । निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं राज्य कर संयुक्त आयुक्त रवि रंजन आलोक ने बताया कि व्यय प्रेक्षक के द्वारा ओबरा गोह एवं रफीगंज विधानसभा के वैध अभ्यर्थी के लेखा संधारण एवं शैडो रजिस्टर की जांच के क्रम में आवश्यक निर्देश दिए गए। जांच टीम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी औरंगाबाद के द्वारा गठित सहायक व्यय प्रेक्षक एवं लेखा दल के सदस्य भाग लिए। दल के सदस्यों के द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा प्राप्त कैंपोडियम में प्राप्त निर्देश के आलोक में लेखा संधारण हेतु विशेष अनुदेश निर्गत करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।। सुधाकर शुक्ला व्यय प्रेक्षक के द्वारा प्रत्येक लेखा संबंधी कागजातों की जांच की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। चुनाव आयोग के द्वारा प्राप्त मार्ग निर्देशिका के आलोक में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया । इस बैठक में राज्य कर संयुक्त आयुक्त सह नोडल पदाधिकारी रवि रंजन आलोक, ज्ञानी दास राज्य कर संयुक्त आयुक्त सहायक नोडल पदाधिकारी गुंजन कुमार अनामिका कुमारी सहायक व्यय प्रेक्षक व्यय लेखा दल वीडियो निगरानी दल वीडियो अवलोकन दल आदि शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यय प्रेक्षक महोदय ने निर्वाचन व्यय निगरानी से संबंधित सभी पहलुओं की विस्तृत समीक्षा की और उपस्थित पदाधिकारियों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए यह निर्देश दिया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों के व्यय पर पूर्ण सतर्कता और पारदर्शिता के साथ निगरानी रखी जाए ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता की संभावना न रहे
व्यय प्रेक्षक ने कहा कि निर्वाचन व्यय निगरानी लोकतांत्रिक प्रक्रिया की शुचिता का एक अत्यंत महत्वपूर्ण पहलू है अतः यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक अभ्यर्थी द्वारा की गई व्यय संबंधी सभी प्रविष्टियाँ सही और अद्यतन रूप में संधारित हों उन्होंने निर्देश दिया कि सभी व्यय निगरानी दल अपने अपने क्षेत्र में सक्रिय रहकर प्रत्येक सभा जुलूस प्रचार वाहन प्रचार सामग्री एवं अन्य गतिविधियों पर निकट से नजर रखें तथा सभी वीडियो रिकार्डिंग और निरीक्षण प्रतिवेदन समय पर नोडल पदाधिकारी को उपलब्ध कराएँ ताकि आयोग को प्रतिदिन सटीक रिपोर्ट भेजी जा सके
नोडल पदाधिकारी निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग रवि रंजन आलोक एवं सहायक नोडल पदाधिकारी गुंजन कुमार द्वारा बताया गया कि निर्वाचन व्यय नियंत्रण हेतु जिले में सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जा चुकी हैं और सभी प्रखंडों एवं विधानसभा क्षेत्रों में व्यय निगरानी दलों को सक्रिय कर दिया गया है प्रत्येक दल को उसकी भूमिका एवं दायित्वों से भलीभांति अवगत कराया गया है तथा आवश्यक लेखा प्रपत्र और निरीक्षण रजिस्टर उपलब्ध करा दिए गए हैं उन्होंने यह भी बताया कि व्यय की निगरानी के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में समर्पित पर्यवेक्षण दल तैनात किए गए हैं जो निरंतर निगरानी रखते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत कर रहे हैं
सहायक व्यय प्रेक्षक द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों को व्यय संधारण प्रक्रिया वित्तीय संचिका लेखा पुस्तिका एवं व्यय रिपोर्टिंग प्रणाली की विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही उन्होंने आयोग द्वारा निर्धारित व्यय सीमा के अनुपालन पर विशेष बल दिया तथा यह भी बताया कि किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर उसका तत्काल संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए
व्यय प्रेक्षक महोदय ने सभी दलों को निर्देश दिया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान नकदी वितरण उपहार सामग्री या किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर पूर्ण नियंत्रण रखा जाए और स्थैतिक निगरानी दल एवं फ्लाइंग स्क्वायड टीम पूरी तत्परता से कार्य करते हुए किसी भी सूचना पर तुरंत कार्रवाई करें उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग का उद्देश्य है कि चुनाव पूर्ण रूप से निष्पक्ष पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो इसके लिए सभी दल आपसी समन्वय एवं सहयोग की भावना से कार्य करें
बैठक के दौरान व्यय प्रेक्षक ने यह भी कहा कि निर्वाचन व्यय नियंत्रण केवल प्रशासनिक औपचारिकता नहीं बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा का माध्यम है इसलिए प्रत्येक अधिकारी का कर्तव्य है कि वह अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करे उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी रिपोर्टें एवं निरीक्षण विवरण प्रतिदिन समय पर प्रस्तुत किए जाएँ तथा किसी भी असामान्य गतिविधि की सूचना तत्काल दी जाए ताकि आयोग द्वारा उचित निर्णय लिया जा सके
बैठक के अंत में व्यय प्रेक्षक द्वारा उपस्थित अधिकारियों से आगामी चरणों की तैयारियों की जानकारी ली गई और आयोग के नवीनतम दिशा निर्देशों की प्रति भी उपलब्ध कराई गई उन्होंने सभी दलों को यह भी निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्राधिकार में पूरी सक्रियता बनाए रखें और किसी भी शिकायत या सूचना पर शीघ्र कार्रवाई करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न कराएँ नोडल पदाधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया कि निर्वाचन व्यय अनुश्रवण से संबंधित कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा और सभी रिपोर्टें निर्धारित समय सीमा के भीतर व्यय प्रेक्षक को उपलब्ध कराई जाएँगी
बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने व्यय प्रेक्षक को यह विश्वास दिलाया कि निर्वाचन व्यय अनुश्रवण से संबंधित सभी कार्य आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ संपन्न किए जाएँगे जिससे बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके।