लोकतंत्र में सता जनता की सेवा व विकास के लिए होती है ना की प्रचार और व्यक्तिगत महिमामंडन के लिए- अशोक प्रसाद भारती.

विश्वनाथ आनंद
गया जी( बिहार )-गया जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक प्रसाद भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के गया आगमन पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आज फिर एक बार गया जिला विकास की दृष्टि से ठगा गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का गया आना केवल शिलान्यास और उद्घाटन के नाम पर जुमलेबाज़ी से अधिक कुछ नहीं रहा। गया की जनता को उम्मीद थी कि इस ऐतिहासिक और धार्मिक धरोहर की भूमि पर प्रधानमंत्री विष्णुपद कॉरिडोर, बोधगया बुद्ध कॉरिडोर या अन्य विकासात्मक योजनाओं की ठोस घोषणा करेंगे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। भारती ने कहा कि जिस तरह करोड़ों रुपये केवल भीड़ जुटाने और प्रचार-प्रसार पर खर्च किए गए, यदि उतनी ही ऊर्जा और संसाधन गया के वास्तविक विकास पर लगाया जाता तो गया जिला देश और दुनिया के मानचित्र पर एक नई पहचान बना सकता था। प्रधानमंत्री जी के भाषणों में केवल पुराने रिकॉर्डिंग और दोहराए हुए वादे सुनने को मिले, जबकि वास्तविक धरातल पर गया को नई सौगातें देने की कोई मंशा दिखाई नहीं दी।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी वास्तव में विकास योजनाओं का उद्घाटन करने नहीं, बल्कि केवल अपने राजनीतिक प्रचार को निर्यात करने आए थे। यह स्पष्ट है कि आज भी बिहार की धरती पर राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव का नाम सुनकर एनडीए खेमे में घबराहट बनी हुई है। मोदी जी, नीतीश कुमार और पूरा एनडीए कुनबा महागठबंधन की ताकत से भयभीत है।कांग्रेस ने कहा कि वास्तविक विकास की धारा कांग्रेस की ही देन है। इंदिरा गांधी के समय शुरू की गई इंदिरा आवास योजना आज प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम से चल रही है। फर्क केवल इतना है कि पहले कांग्रेस सरकार में घर का चाबी देने का कार्य मुखिया और स्थानीय प्रतिनिधि करते थे, जिससे जनता और जनप्रतिनिधि के बीच मजबूत रिश्ता बनता था। आज वही चाबी प्रधानमंत्री जी के नाम पर थमाई जा रही है, मानो पूरे देश के विकास का श्रेय केवल एक व्यक्ति को दिया जाए।
अशोक प्रसाद भारती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मानती है कि लोकतंत्र में सत्ता जनता की सेवा और विकास के लिए होती है, न कि प्रचार और व्यक्तिगत महिमामंडन के लिए। आज बिहार को शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, बुनियादी ढांचे और रोजगार जैसे क्षेत्रों में नई योजनाओं और निवेश की जरूरत है। मगर प्रधानमंत्री जी के भाषण और कार्यक्रम केवल चुनावी तैयारी और विपक्षी नेताओं पर तंज कसने तक सीमित रहे।उन्होंने कहा कि गया की जनता अब यह भली-भांति समझ चुकी है कि वास्तविक विकास कार्यों में कांग्रेस की ही परंपरा और योगदान रहा है। कांग्रेस पार्टी का विश्वास है कि आने वाले समय में जनता झूठे वादों और खोखले उद्घाटनों से प्रभावित नहीं होगी, बल्कि वास्तविक विकास और सामाजिक न्याय के पक्ष में खड़ी होगी।
भारती ने कहा कि मोदी सरकार केवल प्रचार की सरकार है, जबकि विकास की असली गाथा कांग्रेस की नीतियों से लिखी गई है। उन्होंने प्रधानमंत्री के गया दौरे को पूरी तरह निराशाजनक बताते हुए कहा कि गया की जनता ठगी महसूस कर रही है और आने वाले समय में इसका जवाब जरूर देगी।