ह्रदय गति रुक जाने सें हुई मौत - Newslollipop

ह्रदय गति रुक जाने सें हुई मौत

80bb302d-bb69-422c-ba08-d220300ef4b8

प्रेम कुमार ।

परैया प्रखण्ड के अजमतगंज पंचायत स्थित दखनेर निवासी  सहजा नन्द सरस्वती के माता आशा देवी को ह्रदय गति रुक जाने सें दिन सोमवार को हुई मौत जिनकी आयु लग – भग 74 वर्ष थी आशा देवी के पुत्र सहजा नन्द सरस्वती के द्वारा बतलाया गया की दिन सोमवार को अचानक सें हमारी माता जी का ह्रदय गति रुक जाने सें मौत हो गई मौत का खबर आग के तरह फैल गई।

होली त्योहार को लेकर लोग ख़ुशी व्यक्त कर रहे है लेकिन मौत के खबर सुनकर सभी के रंग में भंग हो गया हिन्दू रितिरिवाजो के साथ दखनेर नदी में उनका दाह – संस्कार किया गया इस दुःखत समय में ब्राह्मण सेवा संघ के अध्यक्ष :- निरंजन कुमार शर्मा उर्फ़ बुचून बाबा, सलाहकार राजेश्वर पाठक उर्फ़ लालजी बाबा,संरक्षक राजेंद्र पाण्डेय,कार्यकारणी राकेश पाण्डेय एवं समस्त ग्रामीण शोक व्यक्त किया ।