हर साल की तरह इस साल भी नवाब ताकि का वक्त स्टेट कमरा चंदवारा से अमारी जुलूस निकाला गया - Newslollipop

हर साल की तरह इस साल भी नवाब ताकि का वक्त स्टेट कमरा चंदवारा से अमारी जुलूस निकाला गया

1bacf01a-9959-49d7-9d74-4156fbceda6a

एस के राजीव ।
मजलिस को बयान फरमाते हुए मौलाना सैयद ने हाल हैदर साहब ने कहा हजरत इमामे हुसैन अपनी कुर्बानी देकर हर कमजोर लोगों को ताकत आता कर दिया जब तक सूरज चांद रहेगा हुसैन आपका नाम रहेगा लूटा हुआ काफिला आज मदीने पहुंचा सारे मदीने के लोग इकट्ठा हुए कि जितने लोग गए थे वह वापस हुए होंगे लेकिन क्या देखा कर्बला के मैदान में इमामे हुसैन शहीद कर दिए गए हजरत अब्बास शहीद कर दिए गए हजरत कासिम शहीद कर दिए गए और मोहम्मद शाहिद कर दिए गए तरह 72 शहीद कर दिए गए।

हजरत इमामे हुसैन की बहन हजरत बीबी जैनब ने अपने वह क्या है कर्बला को बयां किया आज उन्हीं की याद में हमारी निकल गई ताबूत निकल गया 6 मा अली असगर का झूला निकल गया हजरत अब्बास अलैहिस्सलाम का आलम निकल गया आज तू चुप ताजा को कर्बला में दफन कर दिया गया जुलूस के दौरान सैयद तनवीर राजा विक्टर ने कई जगहों पर तकरीर करके वाक्य आए कर्बला को बयां किया बैन पढ़ते हुए कर्बला तक चले शब्बरजाफरी सैयद वारिस हुसैन सैयद अल्लन हुसैन आजाद हुसैन अली अब्बास आब्दी और कई लोगों ने नौहा को बयां किया।