हरदिया में विशेष आम सभा का आयोजन,वरीय नागरिक को किया गया सम्मानित - Newslollipop

हरदिया में विशेष आम सभा का आयोजन,वरीय नागरिक को किया गया सम्मानित

WhatsApp Image 2024-10-02 at 16.58.33

संतोष कुमार,

रजौली- प्रखण्ड क्षेत्र के हरदिया पंचायत स्थित पंचायत भवन में बुधवार की दोपहर को मुखिया पिन्टू साव के नेतृत्व में स्वराज के 75वें वर्ष के अवसर पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया,जिसका मुख्य उद्देश्य जन भागीदारी से ग्राम स्वराज की स्थापना है।इस दौरान बीडीओ संजीव झा,सीओ मो. गुफरान मजहरी,बीपीआरओ राजन कुमार,पंचायत सचिव शिवनन्दन प्रसाद यादव,पीटीए मनोज कुमार,पीआरएस अंजनी कुमार,राजस्व कर्मचारी सुजीत कुमार,कृषि समन्वयक रणधीर राम,फायर ऑफिसर मो. सैफुरुद्दीन,अग्निक चालक ऋषिमुनि देव,अग्निक राकेश कुमार,अग्निक गुड्डू पासवान,बिजली विभाग से सुपरवायजर इरफान आलम व स्मार्ट मीटर सुपरवायजर बिक्रम पाण्डेय,आंगनबाड़ी सेविका सेविका मंजू कुमारी,चन्द्रवती कुमारी व रेखा राजवंशी के अलावे जिंदल कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर शम्स तबरेज भी मौजूद रहे।कार्यक्रम के शुरुआत में हरदिया सेक्टर ए निवासी वरीय नागरिक ब्रह्मदेव सिंह को शॉल पहनाकर स्वागत किया गया।उसके बाद ग्राम पंचायत के मुखिया पिन्टू साव ने अपने पंचायतवासियों को सम्बोधित किया।वहीं वरीय ग्रामीणों ने मुखिया पिन्टू साव द्वारा विगत अपने पद के लगातार दो कार्यकाल में हुए गांव के विकास का गुणगान किया।साथ ही मुखिया द्वारा सड़क व नाली निर्माण के अलावे गरीब को आवास योजना,बच्चों की शिक्षा समेत अन्य विकास के कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।साथ ही पंचायत के विकास के लिए भविष्य में उठाये जाने वाले जनकल्याणकारी बातों को रखा गया।इस दौरान ग्रामीणों की मदद से एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधरोपण किया गया।साथ ही स्वच्छता शपथ,मादक पदार्थों के दुरुपयोग के विरुद्ध शपथ एवं फिट इंडिया शपथ लोगों को दिलाया गया।वहीं कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के बाद किया गया।