हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे - Newslollipop

हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे

WhatsApp Image 2025-01-25 at 6.00.04 PM (1)

मनोज कुमार ।

गया, 25 जनवरी, 2025, 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयुक्त, मगध प्रमंडल, गया श्री प्रेम सिंह मीणा द्वारा आयुक्त कार्यालय सभागार में प्रमंडलीय पदाधिकारी तथा कर्मियों को शपथ दिलाया गया कि “हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए

यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।”इस अवसर पर आयुक्त के सचिव, मगध प्रमंडल सुशील कुमार सहित प्रमंडल के पदाधिकारी तथा कर्मी उपस्थित रहे।