स्वर्गीय राजीव नयन त्रिवेदी की दी गई श्रद्धांजलि

विश्वनाथ आनंद
टिकरी (बिहार)- ब्राह्मण जागृति मंच अनुमंडल शाखा टिकारी की तत्वाधान में टिकारी नगर परिषद निवासी व कानपुर सेंट्रल स्टेशन सुप्रीटेंडेंट रहे राजीव नयन त्रिवेदी जी की श्रद्धांजलि सह ब्रह्म भोज कार्यक्रम में शामिल होकर दिवंगत आत्मा के प्रति सामूहिक तौर पर दिया गया श्रद्धांजलि। मालूम हो की विगत दिनों पूर्व स्व त्रिवेदी जी का इलाज के दरम्यान निधन हो गया था। जिनकी शव का अंतेष्टि कार्य कानपुर में ही किया गया था और सारी कार्य टिकारी स्थित घर पर सम्पन्न करवाया गया। वे एक कुशल प्रशासक और शांत स्वाभाव के व्यक्ति थे। उनकी गाथा उनके अग्रज भाई दैनिक आज के पत्रकार व मंचीय अनुमंडल उपाध्यक्ष श्री रामकृष्ण त्रिवेदी जी ने कही। छोटे भाई को भी अपने स्तर से गार्जियन मानना बड़ी बात कही । असमय छोड़ चले जाना पर गहरी संवेदना लोगो ने व्यक्त किया।
मंचीय सदस्यो ने सामुझिक तौर पर इनकी निधन को मंच के लिए अपूरणीय क्षति बताया जो की निकट भविष्य में भरपाई संभव नहीं है।
श्रद्धांजली अर्पित करने वाले में मंचीय लोगो ने गोविंद पाठक,जगदीश मिश्र, दुर्गादत्त मिश्र, शंभू दत्त पाठक, योगेंद्र वैध, उपेंद्र मिश्र, प्रदीप गौतम, सुशील मिश्र, संतोष पाण्डेय, सुनीत कुमार, रमाकांत पाण्डे, अशोक दुबे, मिथलेश पाठक, नवीन मिश्र, नरेश मिश्र, दिनेश मिश्र, अनुमंडल सचिव शिव बल्लभ मिश्र सहित परिजनों की उपस्थिति पाई गई। विनम्र श्रद्धांजलि