स्मॉल गेट के पास रहने वाले बुजुर्ग बिरजू प्रसाद व उनकी बेटी ज्योति कुमारी अपने किराएदार से परेशान - Newslollipop

स्मॉल गेट के पास रहने वाले बुजुर्ग बिरजू प्रसाद व उनकी बेटी ज्योति कुमारी अपने किराएदार से परेशान

b893ba52-62ec-4486-804c-e2921599011c

मनोज कुमार ।

गया । शहर के कोतवाली थाना के किरण सिनेमा के निकट से स्मॉल गेट के पास रहने वाले बुजुर्ग बिरजू प्रसाद व उनकी बेटी ज्योति कुमारी अपने किराएदार से परेशान है पीड़ित बिरजू प्रसाद मैसेज मार के समीप अपनी दुकान गुड्डू जैन और शुभम जैन एवं अंकित जैन पिता राजेश जैन को दिनांक 1.9 2021 को इलेक्ट्रॉनिक सामान की बिक्री हेतु किराया 3 साल के लिखित इकरार नाम कर दिया था परंतु ते अभी समाप्त होने पर भी गुड्डू जैन एवं अंकित जैन अवधि विस्तार कर खाली कर देने का मौका देने का आगरा कर एग्रीमेंट करवा लिया इसके बावजूद पुणे 31.1.2023 तक तिवारा एग्रीमेंट कर अवधि बनवा कर खाली करने का आश्वासन दिया लेकिन अब वह लिखित एग्रीमेंट को ना करते हुए दुकान नहीं खाली कर रहे हैं पीड़ित बिरजू प्रसाद और उनकी पुत्री ज्योति कुमारी ने बताया कि दुकान खाली करने पर गुड्डू जैन एवं अंकित जैन क्रोधित हो गए वही गाली गलौज देखकर धमकी दे रहे थे दुकान खाली करने का 10 लाख रुपया नगद मुआवजा दो इस संबंध में बिरजू प्रसाद एवं ज्योति कुमारी ने संबंधित अधिकारियों के तथा कोतवाली थाना को खाली करवाने की सूचना दी दुकान खाली करने के सुनबाई आदेश के बावजूद गुड्डू अंकित जैन दुकान नई खाली कर रहे हैं प्लीज ज्योति कुमारी का कहना है कि उनके पिता के शरीर हां स्वस्थ है हार्ट का प्रॉब्लम भी है शुगर बड़ा रहता है ऐसे में दुकान खाली कर अपना व्यवस्था करना चाहती है फिलहाल बात ठेले लगाकर चार्ट बेच रही है रोड पटेल लगाने से प्रशासन भी बार-बार हटा देती है पीड़ित ज्योति कुमारी अपनी दुकान रहते हुए भी सड़क किनारे ठेला लगाकर चार्ट बेचकर गुजर बसर कर रही है।