स्कूली बच्चों, छात्रों के परिवहन हेतु ऑटो रिक्सा,इ रिक्सा का 01 अप्रैल से परिचालन बंद करने का आदेश वापस हो -कॉंग्रेस

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार)-बिहार सरकार के बिहार पुलिस मुख्यालय ( यातायात प्रभार) द्वारा 24 मार्च 2025 को जारी पत्र में राज्य के स्कूली बच्चों, छात्रों, के परिवहन हेतु ऑटो रिक्सा, ई रिक्सा का परिचालन प्रतिबंधित करने के आदेश से स्कूली बच्चों, छात्रों, अभिभावकों, स्कूल प्रबंधको, बेरोजगार ऑटो, ई रिक्सा चालकों में भारी मायूसी है, तो दुसरी ओर राज्य के सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले ज्यादातर बच्चे, छात्रों को गांव, मुहल्लों, गालियों, संकीर्ण सड़कों से उन्हें अपने स्कूलों तक पहुचने में काफी परेशानी होगी।बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, मिथिलेश सिंह, प्रद्युम्न दुबे, दामोदर गोस्वामी, शिव कुमार चौरसिया, श्रीकांत शर्मा, टिंकू गिरी, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद समद, साधु शरण सिंह, रामाश्रय सिंह, संजय सिंह, आदि ने कहा कि राज्य के 50 प्रतिशत से ज्यादा स्कूली बच्चों, छात्रों को अपने अपने स्कूलों तक नित्य दिन आने-जाने के सबसे सस्ता एवं सुगम सवारी एवं संकीर्ण सड़कों, गालियों तक आसानी से पहुचने वाले सवारी ऑटो रिक्सा एवं ई रिक्सा ही है, जिसे राज्य सरकार 01 अप्रैल से बंद करने का तुगलकी फरमान जारी कर दिया है।
नेताओ ने कहा कि ऑटो रिक्सा, ई रिक्सा के बंद होने से स्कूली बच्चों, छात्रों के अपने अपने स्कूलों तक जाने का केवल बड़ी गाड़ियां ही बच् जायेगी जो राज्य के 20 प्रतिशत बड़े _ बड़े शिक्षण संस्थानों के पास ही मौजूद है, शेष साधारण एवं छोटे, छोटे स्कूलों, ग्रामीण बाजारों के स्कूलो में पड़ने वाले बच्चों, छात्रों के शिक्षण संस्थानों की आमदनी कम होने तथा आर्थिक स्थिति खराब होने से उन्हें 01 अप्रैल से पैदल ही स्कुल जाना होगा।नेताओ ने कहा कि राज्य सरकार राज्य में बढ़ती हुई ऑटो, ई रिक्सा के दुर्घटनाएं होने के बाद ऐसा कदम उठाया है, जबकि दुर्घटनाएं को रोकने हेतु ट्रैफ़िक जाम, चालकों की जांच , दुरुस्त यातायात व्यवस्था, पुलिस प्रशासन की चुस्त-दुरुस्त रहने ki नितांत आवश्यक है, अक्सर यह देखा जाता है की बड़े बड़े स्कुल बसे घंटों जाम मे फसे रहने से बच्चे हकलान रहते है, जबकि ऑटो, ई रिक्सा किसी प्रकार छोटे रास्ते से निकल जाती है।नेताओ ने राज्य सरकार से 01 अप्रैल 2025 से स्कूलों बच्चों,छात्रों के परिवहन हेतु ऑटो रिक्सा, ई रिक्सा परिचालन बंद करने के आदेश को वापस लेने की मांग किया है, ताकि राज्य के शत प्रतिशत बच्चे, छात्र आसानी से अपने गांव, मुहल्लों, घरों से अपने अपने स्कूल जा सके।