सुबोध बरनवाल जी के पिताजी के निधन के उपरांत, जनता दल यु के वरिष्ठ नेता योगेंद्र रावत जी का निधन, वार्ड 49 के वार्ड पार्षद एवं जदयू नेता के पति मुन्ना पटवा जी के पिताजी का निधन एवं जदयू नेता मानपुर के राजकुमार जी के पिताजी का निधन हो जाने के उपरांत उन लोगों के आवास पर जाकर उनके परिवार जनों को सांत्वना दी - Newslollipop

सुबोध बरनवाल जी के पिताजी के निधन के उपरांत, जनता दल यु के वरिष्ठ नेता योगेंद्र रावत जी का निधन, वार्ड 49 के वार्ड पार्षद एवं जदयू नेता के पति मुन्ना पटवा जी के पिताजी का निधन एवं जदयू नेता मानपुर के राजकुमार जी के पिताजी का निधन हो जाने के उपरांत उन लोगों के आवास पर जाकर उनके परिवार जनों को सांत्वना दी

c680c7b7-87f3-49d8-8fbc-51f255f90b05

मनोज कुमार,

गया-  बिहार सरकार के अति-पिछड़ा आयोग के चेयरमैन एवं जिलाध्यक्ष श्री राजू बरनवाल जी ने वरिष्ठ जदयू के नेताओं के साथ सुबोध बरनवाल जी के पिताजी के निधन के उपरांत, जनता दल यु के वरिष्ठ नेता योगेंद्र रावत जी का निधन, वार्ड 49 के वार्ड पार्षद एवं जदयू नेता के पति मुन्ना पटवा जी के पिताजी का निधन एवं जदयू नेता मानपुर के राजकुमार जी के पिताजी का निधन हो जाने के उपरांत उन लोगों के आवास पर जाकर उनके परिवार जनों को सांत्वना दी गई साथ ही अति-पिछड़ा आयोग के चेयरमैन श्री नवीन कुमार आर्य जी ने अति पिछड़ा समाज के कार्यकर्ता व लोगों से मुलाकात कर सभी लोगों को सांत्वना देकर कहा कि सरकार से संबंधित अति पिछड़ा आयोग के माध्यम से जितनी भी योजनाएं हैं उन योजनाओं के बारे में विस्तार से आप लोग जानिए सरकार अति पिछड़ा समाज को लाभान्वित करना चाहती हैं आप लोग उक्त योजनाओं का लाभ लें साथ ही उन्होंने अपना नंबर भी शेयर किया और उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या हो आप लोग हमसे आकर मिलें, साथ ही पटवा समाज के लोगों से भी मुलाकात कर श्री नवीन आर्य जी ने कहा कि आप अपने वस्त्र उद्योग के क्षेत्र में काम को और आगे बढ़ाइये, सरकार एवं अति पिछड़ा आयोग आपका चिंतन कर रही है, जितनी भी सुविधाएं हैं सरकार के माध्यम से आप लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी ताकि आपका वस्त्र उद्योग औरों प्रदेश से बेहतर उत्पादन कर सके।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्री राजू बरनवाल जी, अरुण रावत जी, अवध बिहारी जी, राम प्रकाश पटवा जी, मुन्ना पटवा जी, शिवकुमार निराला जी, गोपाल प्रसाद जी सहित गया शहर के सैंकड़ो वरिष्ठ नेतागणों की मौजूदगी रही।