सीसीएल प्रबंधन के तत्वाधान में पारितोषिक वितरण सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गिद्दी बस्ती में किया गया आयोजित - Newslollipop

सीसीएल प्रबंधन के तत्वाधान में पारितोषिक वितरण सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गिद्दी बस्ती में किया गया आयोजित

WhatsApp Image 2025-07-03 at 7.02.59 PM

-विद्यालय में खदान सुरक्षा से संबंधित विषय स्लोगन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का भी किया गया आयोजन.
नूतन मिश्रा . 
सीसीएल प्रबंधन द्वारा पारितोषिक वितरणसरस्वती शिशु विद्या मंदिर गिद्दी बस्ती में दिन गुरुवार को सीसीएल प्रबंधन रेलीगरहा में कोलियरी के तत्वाधान में दिनांक 24 जून 2025 को विद्यालय में खदान सुरक्षा के संबंधित विषय स्लोगन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें 125 बच्चों ने भाग लिया था ।जिसके परिणाम की घोषणा 3 जुलाई 2025को किया गया ।जिसमें निबंध प्रतियोगिता में कक्षा अष्टम के छात्र शुभम कुमार को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ ,चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा दशम के छात्र शिवम कुमार पांडे को प्रथम स्थान और कक्षा सप्तम की छात्रा ईशानी साहु को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ ।इन बच्चों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर हृदय गति रुक जाने की स्थिति में मरीज को सीपीआर देने की विधि बच्चों को सिखाया गया।और ऐसी स्थिति में विचलित न होने की बात समझाई गई।

सांप काटने सांप की अवस्था में भी विचलित हुए हुए बिना तत्काल अस्पताल जाकर उचित इलाज करने की बात समझाई गई। इस कार्यक्रम में सीसीएल प्रबंधन रेलीगरहा के अर्द्धेंदु मिश्रा माइनिंग सरदार ,श्री कुलविंदर सिंह एस पी ए दीपक कुमार डिप्टी मैनेजर के निर्देशन में कार्यक्रम आयोजित की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर मोहन ने सीसीएल प्रबंधन को ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए धन्यवाद देते हुए आगामी समय में भी ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित करने का आग्रह किया । इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं सहजानंद मिश्रा ,प्रदीप कुमार पाल , अरविंद कुमार मिश्रा, रणधीर कुमार ,गोविंद प्रसाद महतो ,दिनेश प्रसाद साहू ,कुमार अमित रंजन ,अमित उपाध्याय ,शंकर कुमार ,मनीष कुमार ,रविंद्र सिंह ,सुरेश राणा ,ललन प्रसाद ,वरुण पांडे ,नूतन मिश्रा ,डोलीअग्रवाल , कुसुम महली , कीर्ति कुमारी ,तथा स्मृति कुमारी ,सुषमा कुमारी आदि उपस्थित थे।