सिविल सर्जन ने अनुमंडल अस्पताल का किया निरीक्षण

WhatsApp Image 2024-10-28 at 7.30.01 PM

चंदन मिश्रा ।

शेरघाटी ।अनुमंडलीय अस्पताल का गया जिला सिविल सर्जन ने किया औचक निरीक्षण मालूम हो कि बीते सप्ताह मगध प्रमंडल आयुक्त ने अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया था जिमसें कई कमियां पाई थी।जिसे सुधार करने का निर्देश दिया था इसके बाद सोमवार को गया सिविल सर्जन प्रभात कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण करते हुए मगध आयुक्त के शिकायत का जांच किया।जिसमें यह पाया कि कई चीजों का सुधार किया गया है,जैसे ओपीडी, लेबर रूम,शौचालय समेत चिकित्सको की अनुमस्थिति पर रोक लगाई गई है।

साथ कई स्थानों जांच करते हुए बताया कि बेहतर सुविधा के लिए अस्पताल उपाधीक्षक को निर्देश दिया गया है।हालांकि उक्त दौरान उन्होंने कहा कि जिसकी सुधार नहीं हुई है उसको जल्द ही सुधार करने का निर्देश दिया गया है।उपाधीक्षक डॉक्टर उदय कुमार, डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ अमित कुमार, डॉक्टर अनिसुर रहमान, इला माधवी समेत कई चिकित्सक उपस्थित थे।

You may have missed