सामाजिक कार्यकर्ता के पुत्र प्रथम कुमार दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 97 . 4% अंक प्राप्त कर गांव और विद्यालय का किया नाम रौशन - Newslollipop

सामाजिक कार्यकर्ता के पुत्र प्रथम कुमार दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 97 . 4% अंक प्राप्त कर गांव और विद्यालय का किया नाम रौशन

IMG-20250514-WA0051

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी (बिहार)- सीबीएसई बोर्ड का 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम सामने आ चुका है। प्रखंड अंतर्गत खनेटू ग्राम के दवा व्यवसायी एवं सामाजिक कार्यकर्ता उमेश कुमार के पौत्र प्रथम कुमार ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने गांव और विद्यालय का नाम रौशन किया है। उमेश कुमार को उनके पौत्र की सफलता पर बधाई देने के लिए शहर के कई जाने-माने लोग उनके घर आए। प्रख्यात चिकित्सक एवं ग्रामीण डॉ नंद किशोर नवल ने कहा है कि,प्रथम बचपन से ही मेधावी छात्र रहा है, एवं उसकी सफलता ने गांव को गौरवान्वित किया है।

प्रथम के पिता मुकेश कुमार अरिष्टो कंपनी में पूर्णिया में कार्यरत है। प्रथम ने सेंट पीटर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल, पूर्णिया से दशमी की परीक्षा पास किया है। उसने पूर्व पुलिस महानिदेशक अभयानंद सर की सुपर 30 परीक्षा में भी सफलता प्राप्त कर लिया है, एवं उनके मार्गदर्शन में इंजीनियरिंग की तैयारी करेगा। पूर्व जिला पार्षद सह प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सतेन्द्र नारायण, सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर, बृजमोहन शर्मा , रमेश कुमार, विजय शर्मा, रामानुज कुमार,प्रो मुंद्रिका नायक सहित कई लोगों ने बधाई दिया है, एवं उसके उज्जवल भविष्य की कामना किया है।