साउथ सिटी में केक काटकर धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस - Newslollipop

साउथ सिटी में केक काटकर धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

WhatsApp Image 2024-11-14 at 5.47.44 PM

संतोष कुमार ।

प्रखण्ड क्षेत्र के एनएच 20 के किनारे अवस्थित साउथ सिटी इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक रविंद्र कुमार के कर कमलों से सम्माननीय भूतपूर्व प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्रपट पर निदेशक व प्राचार्य के द्वारा दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात ,विद्यालय के वरीय शिक्षक प्रमोद कुमार सिंह के द्वारा चित्रपट पर पुष्पार्पित किया गया।

इसके बाद विद्यालय के सभी शिक्षकगण पुष्पार्पित कर नेहरू जी को नमन किए।इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक रवींद्र कुमार के द्वारा केक काटकर बच्चों के बीच बाल दिवस के खुशियों का इजहार किया गया।वहीं निर्देशक द्वारा बच्चों को पंडित जवाहर लाल नेहरू के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।तदोपरांत बच्चों के बीच केक,टॉफी तथा बैलून बांटकर बाल दिवस का यह मनोरम त्यौहार बेहद खुशियों के बीच सौहार्द और शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया।