साइबर गिरोह के दो अपराधी गिरफ्तार - Newslollipop

साइबर गिरोह के दो अपराधी गिरफ्तार

WhatsApp Image 2024-11-16 at 5.10.33 PM

मनोज कुमार ।

गया पुलिस ने शेरघाटी थाना क्षेत्र में साइबर गिरोह में शामिल दो अपराध कर्मियों को साइबर फ्रॉड में उपयोग किए गए मोबाइल एवं अन्य अपातिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है साइबर थाना के डीएसपी साक्षी राय ने बताया कि शेरघाटी के सूरजमनी होटल के पास गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर कोलकाता निवासी शेख अरमान और गया जिले के शेरघाटी निवासी मोहम्मद अहसान को गिरफ्तार किया गया है ।

गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि दोनों अपने अन्य सहयोगियों के साथ कमरा नंबर 201 में ठहरे हुए हैं और यहीं से साइबर अपराध की घटना को अंजाम देते थे उन्होंने बताया दोनों अपराधियों के तलाशी के बाद 17 एसबीआई निकासी फार्म 4 एसबीआई का अकाउंट ओपनिंग फॉर्म 5 एटीएम कार्ड 6 मोबाइल फोन वा ₹10000 नगद बरामद किया गया है।