साइंस ओलिंपियाड में सफल विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

रिपोर्ट – चंद्रमोहन चौधरी,
बिक्रमगंज:-द डिवाइन पब्लिक स्कूल धावा बिक्रमगंज में साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन के द्वारा राज्य स्तरीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सफल विद्यार्थियों को विद्यालय के निदेशक अखिलेश कुमार के द्वारा सम्मानित किया गया। राज्य स्तर पर चार बच्चों को कांस्य पदक तीन बच्चों को रजत पदक एवं तीन बच्चों को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है। इन पदक जीतने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। पदक के साथ-साथ निदेशक के द्वारा हिन्दी में अंतरराष्ट्रीय विजेता रैंक तृतीय तथा गणित में राज्यस्तरीय स्थान प्रथम लाने वाले आदित्य कुमार को 11000 रुपया एवं स्वर्ण पदक प्राप्त प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पंकज केसरी को 51000 रुपया का चेक विद्यालय की ओर से दिया गया। विद्यालय के होनहार छात्र अनीश मौर्य ने सभी विषयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करते हुए शीर्ष स्थान पर अपनी पहचान बनाई, जिसके लिए साइंस ओलंपियाड फाऊंडेशन के द्वारा प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी तथा ₹5000 का चेक प्रदान किया गया तथा विद्यालय प्रबंधन की ओर से इनकी निःशुल्क पढ़ाई की भी घोषणा की गई। विद्यालय के निदेशक ने इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए यथासंभव हर प्रयास के लिए उन्हें आश्वासन दिया। सर्वविदित है कि इन बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए निदेशक द्वारा बहुत ही शानदार शैक्षणिक परिभ्रमण, हवाई जहाज की सुखद सुविधा की सौगात भी दी जाती हैं।