सांसद औरंगाबाद ने नवीनगर एनटीपीसी मे लोकल लोगो की बहाली की मांग उठाई

धीरज गुप्ता ।
गया।कोच्चि में आयोजित ऊर्जा कमिटी की बैठक में माननीय सांसद सह नेता राजद संसदीय दल अभय कुशवाहा औरंगाबाद जिले के नबीनगर एनटीपीसी में भारी भ्रष्टाचार पर एवं स्थानीय बेरोज़गार युवकों को बहाली में प्राथमिकता देने पर सुझाव देते हुए कहना चाहुगा यह बहुत अहम चीज है डिजल, पेट्रोल,गैस, और उर्जा चार ऐसे श्रेत्र है इसमें अंकुश नही लगायेगे तो महंगाई इतना बढेगा अंकुश फिर नही लग सकती है। सांसद ने कहा किनवीनगर एनटीपीसी के बारे में अखबार देखा गया था बहुत बढा घोटला हुआ था समाचारपत्र में प्रकाशित था। एनटीपीसी एसी संस्था मे घोटाला होना उचित नही है।सरकार के वैकसी के लोगों भर्ती के उस जिले के बच्चों को देना का सुझाव दिया है सांसद अभय कुशवाहा ने दिए हैं।
आप ऐसा उपाय लगाए की इसचारो चिज में देश वासियों को सस्ता उपलब्ध करा सके,हमारा मानना है ससते इधन की उपलब्धता करा सके,शहरी क्षेत्रों मे पुर्ण रुप लाइन बिहार में पुरी तरह से नही किया गया है। एनटीपीसी लिमिटेड बिहार 5500 करोड़ की योजना लगाई जाएगी और इसकी समय सिमा क्या होगी इसपर औरंगाबाद सांसद ने कहा कि हम जानना चाहेगे, बीपीसीएल चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए वही आइओसीएल दस हजार के आस पास चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं। दोनो में इतना अंतर क्यों है।बीपीसीएल को क्या लक्ष्य दिया गया था उपलब्ध कराना चाहेंगे, आग्रह करना चाहेगे उज्वला योजना सारे लोग लिस्टेड है घर तक पहुच नही पाती है।