सहकारिता संबंधी योजनाओं को लेकर किया गया शिविर का आयोजन ….

रिपोर्ट – चंद्रमोहन चौधरी
बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के नोनहर पंचायत के नोनहर पैक्स में अंतराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के तहत शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन पैक्स अध्यक्ष अमन कुमार, शाखा सहायक कुंदन कुमार झा, चंदन कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर उपस्थित खाताधारी किसानों सहकारिता के योजनाओं की जानकारी दी गई। उपस्थित अन्य लोगों को कोऑपरेटिव बैंक में खाता खोलकर सहकारिता योजनाओं का लाभ लेने की अपील की गई। मौके पर खाताधारी नितेश कुमार, विपुल कुमार, राहुल चौधरी, आनंद कुमार, धर्मेंद्र कुमार, संतोष राजपूत सहित कई किसान और ग्रामीण उपस्थित थे।