सहकारिता वर्ष के उपलक्ष्य में कार्यशाला का आयोजन..

रिपोर्ट – चंद्रमोहन चौधरी,
बिक्रमगंज।
बिक्रमगंज अनुमंडल मुख्यालय में स्थित सासाराम भभुआ सेंट्रल बैंक शाखा बिक्रमगंज परिसर में शनिवार को दी सासाराम भभुआ सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में सहकारिता में अनुमंडल स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गयी। इसमें बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न पंचायत से पैक्स अध्यक्ष व अन्य सदस्यों ने भाग लिया।कार्यशाला में सहकारिता विभाग से संबंधित संचालित विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तृत रूप से पदाधिकारियों ने जानकारी दी। इसमें पैक्स समितियों को समृद्ध व विकसित बनाने के लिए पदाधिकारियों द्वारा माइक्रो एटीएम, केसीसी, जेएलजी, एस एचजी, ऋण वितरण, नवीकरण स्टांप आदि योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही बिहार सरकार व केंद्र सरकार की ओर से सहकारिता विभाग से मिलने वाली बैंकिंग सुविधा के विषय में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। कहा गया कि बैंकिंग सुविधा को जन-जन तक पहुंचाने में आप सभी समितियों का अहम योगदान है। यदि आप लोग हमारे बैंक कर्मियों के साथ संबंध स्थापित कर कार्य करते हैं, तो निश्चित रूप से सरकार की योजनाओं को प्रत्येक किसानों तक पहुंचाया जा सकता है। कहा कि बैंक के द्वारा किसी भी प्रकार की आप लोगों का कोई असुविधा नहीं होगी। सभी सहकारी समितियां के सभी सदस्यों को माइक्रो एटीएम द्वारा डोर स्टेप बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने, कम ब्याज दर पर कृषि ऋण, सहकारी समिति का खाता सहकारी बैंक में खोलने का कार्य करने आदि में तेजी लाना होगा। इस मौके पर नोडल पदाधिकारी सासाराम विजय कुमार, शाखा प्रबंधक दुर्गेश कुमारी, बैंक कर्मी चंदन कुमार, पैक्स अध्यक्ष विजय राय, उपेंद्र नारायण, मृत्युंजय पांडेय, कृष्णा कुमार पांडेय, अरूण दुबे, सत्येन्द्र सिंह, सुनील कुमार सिंह, अमन कुमार, रितेश यादव, धर्मेंद्र कुमार सिंह, मुखदेव कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, इमरान खान, मंटू कुमार, सोनू कुमार, सुरेश सिंह आदि शामिल थे।