सर्वोच्च न्यायालय के 51 वे मुख्य जस्टिस बने संजीव खन्ना, राष्ट्रपति ने प्रधान न्यायाधीश को दिलाया शपथ

विश्वनाथ आनंद
पटना / दिल्ली(बिहार)- सर्वोच्च न्यायालय के 51 वे मुख्य जस्टिस संजीव खन्ना को बनाया गया है. जिसका शपथ ग्रहण राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति ने दिलाया. इस दौरान भारत के प्रधानमंत्री सहित अन्य नेता , न्यायाधीश, के अलावे कई गण मान्य लोग भी उपस्थित रहे.सर्वोच्च न्यायालय के 51 वे मुख्य जस्टिस बने संजीव खन्ना, राष्ट्रपति ने प्रधान न्यायाधीश को दिलाया शपथ।