सर्प के काटने से होमगार्ड जवान की हुई मौत. - Newslollipop

सर्प के काटने से होमगार्ड जवान की हुई मौत.

IMG-20250805-WA0042

 

विश्वनाथ आनंद

औरंगाबाद( बिहार)- बिहार के होमगार्ड जवान को सांप काटने से मौत हो गई. बताया जाता है कि औरंगाबाद जिला के देव प्रखंड स्थित कटईया ग्राम के निवासी थे. जो जिला अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय औरंगाबाद में तैनात थे. परंतु बीती रात घर पर सर्प काटने से मौत हो गई. बताया जाता है कि होमगार्ड के जवान का नाम अमित कुमार ,पिता राज किशोर प्रसाद के रूप में पहचान की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही होमगार्ड के जिला अध्यक्ष रमाकांत सिंह ने घर पर जाकर परिजनों से मुलाकात किया एवं परिजनों को हर संभव सहायता देने एवं आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया. तथा इस संकट की घड़ी में परिजनों को धैर्य, शक्ति एवं साहस देने की कामना ईश्वर से किया. श्री सिंह ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण कर देते हुए कहा कि होमगार्ड के जवान अमित कुमार की आकस्मिक मौत होना अपूरणीय क्षति है. जिसकी भविष्य में भरपाई करना संभव नहीं. उन्होंने आगे कहा कि अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे. उन्होंने कहा कि पुत्र की मौत होने से परिजनों की रोते-रोते बुरा हाल हो चुका है.