सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गिद्दी बस्ती में मनाया गया धूमधाम से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस – दिनेश प्रसाद साहू…

नूतन मिश्रा ब्यूरो चीफ हजारीबाग.
हजारीबाग (झारखंड)-हजारीबाग जिला के गिद्दी थाना अंतर्गत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गिद्दी बस्ती में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विद्यालय में प्राणायाम आसन व योग व्यायाम का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य दिनेश प्रसाद साहू के निर्देशन में भस्त्रिका,अनुलोम विलोम,भ्रामरी,कपालभाति, आदि प्राणायाम,ताड़ासन, अर्थकटि, चक्रासन, शाशकाशन, मंडूकासन,पद्मासन,वज्रासन का अभ्यास बच्चों शिक्षक शिक्षिकाएं को कराया गया।सूर्य नमस्कार का अभ्यास मंत्र सहित किया गया. इस अवसर पर विद्यालय का प्रधानाचार्य ने अपनी जीवन शैली में योग को प्रतिदिन अवश्य शामिल करते हुए आसान व प्राणायाम करने का आवाहन किया।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं मे उपस्थित होने वालों में अरविंद कुमार मिश्रा,प्रदीप कुमार पाल,रणधीर कुमार,गोविंद प्रसाद महतो,कुमार अमित रंजन, रविंद्र सिंह,मनीष कुमार, शंकर कुमार,अमित उपाध्याय,वरुण पांडे,ललन प्रसाद,नूतन मिश्रा, डोली अग्रवाल,कुसुम महली, विद्यावती भोक्ता,सुषमा कुमारी, कीर्ति कुमारी,स्मृति कुमारी का नाम मुख्य रूप से शामिल है.