सरस्वती विद्या मंदिर, जमालपुर के छात्रों ने सीबीएसई 2025 परीक्षा में लहराया परचम - Newslollipop

सरस्वती विद्या मंदिर, जमालपुर के छात्रों ने सीबीएसई 2025 परीक्षा में लहराया परचम

WhatsApp Image 2025-05-14 at 4.39.19 PM

संतोष कुमार ।

विद्यालय परिवार ने मिठाई व मेडल देकर किया सम्मानित

(जमालपुर) सीबीएसई परीक्षा सत्र 2024-25 में सरस्वती विद्या मंदिर (दौलतपुर), जमालपुर के छात्रों ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय, परिवार और जिले का नाम रोशन किया है। इस सफलता के अवसर पर विद्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जहाँ विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य एवं आचार्या, अभिभावक तथा विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान छात्रों की मेहनत और शिक्षकों के समर्पण की सराहना की गई।

विद्यालय के प्रधानाचार्य छठू साह ने बताया कि कक्षा 12वीं में इस वर्ष विद्यालय के कई छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इनमें प्रमुख रूप से साहिल राज ने 473 अंक (95%) प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं प्रणिता और श्रेय श्री ने 416 अंक (83%) अर्जित कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। वहीं 10 वीं कक्षा में कुल 17 छात्रों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए। इनमें अमीषा कुमारी ने 448 अंक (90%) और छोटी कुमारी ने 445 अंक (89%) प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया। अन्य प्रमुख छात्र-छात्राओं में पुष्कल कुमार – 440 (88%), एंजेल – 435 (87%), श्रुति कुमारी – 437 (87%), सोमेश कुमार – 437 (87%), अशमित युवराज – 430 (86%), अक्षत कुमार – 425 (85%), अंजली कुमारी, रागिनी, धनराज कुमार, अनुज कुमार झा – सभी ने 84% अंक प्राप्त किए।

विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव चंद्रशेखर खेतान ने इस सफलता को छात्र-छात्राओं की लगन, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम बताया। कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने छात्रों को आगे भी इसी तरह उत्कृष्टता के पथ पर अग्रसर रहने की शुभकामनाएं दीं।इस उपलब्धि ने विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता को फिर एक बार सिद्ध कर दिया है और यह जिले के अन्य विद्यालयों के लिए भी एक प्रेरणा स्रोत बना है।मौके पर उपस्थित विद्यालय के उपप्रधानाचार्य संतोष कुमार ने छात्रों को शुभकामनाएँ दीं और उनकी मेहनत, शिक्षकों की लगन तथा अभिभावकों के सहयोग को इस सफलता का श्रेय देते हुए कहा कि यह उपलब्धि जिले के लिए गौरव की बात है और यह आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।