सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति का बैठक हुआ संपन्न - Newslollipop

सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति का बैठक हुआ संपन्न

88c3ec4f-abfe-42b2-9aac-bc3981a25481

CHANDAN.

शेरघाटी।थाना परिसर में रविवार को थानाध्यक्ष अजित कुमार ने नेतृत्व में सरस्वती पूजा के मौके पर शांति समिति का बैठक आयोजित किया गया,उक्त दौरान बिना लाइसेंस के मूर्ति नही स्थापित नही किया जाएगा साथ ही इसके पूर्व लाइसेंस लेना जरूरी है,साथ ही डीजे,अश्लील गाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।


साथ ही पुलिस की पैनी नजर लहरिया कट मारकर बाइक चलाने वाले एवं ट्रिपल लोडिंग चलने वाले लोगों के खिलाफ करवाई होगी।
उक्त बैठक के दौरान प्रखंड उप प्रमुख लाल बहादुर शास्त्री,सुबोध सिंह,किशोर यादव, गुगन सिंह,दीनानाथ पांडे, वसीम अकरम आदि लोग मौजूद रहे।