समाज में महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश करने में जुटी है अंजली कुमारी - Newslollipop

समाज में महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश करने में जुटी है अंजली कुमारी

WhatsApp Image 2025-04-26 at 10.07.35 PM

विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार)- गयाजी धाम शहर के नई गोदाम मोहल्ला निवासी स्वर्गीय जीतू सिंह व ज्योति देवी की पुत्री अंजलि कुमारी युवाओं को वीडियो बना के युवाओं को प्रेरित करती है ! महिलाओं और लड़कियों को वह हमेसा प्रेरित करती है जिसका कारण वह काफी लोकप्रिय है! सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर इनके एक लाख 88 हजार फ़ॉलोअर्स है! गया और बिहार के लाखो लोग इनके दौरा बनाये गए वीडियो को पसंद करते है ! अंजलि अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज गया की बी.ए की द्वितीया वर्ष की विद्यार्थी है!

काफी कम आयु में समाज के बीच अलग पहचान बनाई गई है इनके दौरा! हाल ही के दिनों में राजवीर इवेंट के दौरान छमा छम वाटर पार्क बोधगया में इवेंट के दौरन गया की सबसे अच्छी इंफ्लुएंसर के तौर पर सम्मान दिया गया था! अंजलि के द्वारा समाज में महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश की गई है ! जो काबिले तारीफ रहा है.