समाजसेवी संस्था ने ठंड से बचने के लिए जरूरतमंदों के बीच वितरण किया गरम कपड़े - Newslollipop

समाजसेवी संस्था ने ठंड से बचने के लिए जरूरतमंदों के बीच वितरण किया गरम कपड़े

WhatsApp Image 2024-12-15 at 7.34.23 PM

विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार) :-शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार काम करने वाली स्वयं सेवी संस्था सोसाइटी फॉर द वेल्फेयर ऑफ अरण्य भूमि के संस्थापक अध्यक्ष सह सक्षम के गया जिला सचिव डॉ रामानुज महाराज के आवाहन पर जरुरत मंदों को मदद करने के लिए भोजपुर जिला के तरारी प्रखण्ड अंतर्गत खरौना गाँव निवासी रंगनाथ बाबा की धर्मपत्नी श्री मति मायावती देवी तथा मानपुर प्रखण्ड के खंजाहाँपुर निवासी श्री मथुरा प्रसाद के बेटा युगल किशोर मुख्य रूप से आगे आए। डॉ रामानुज ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान बताया कि नगर प्रखण्ड के नैली पंचायत के दो गाँव काजीचक तथा पहाड़पुर में अमित कुमार की मदद से दुर्गेश सिंह यादव के घर पर लगभग 250 (दो सौ पचास) जरूरत मंदों के बीच जरूरत की सामानों का वितरण किया गया। जिसमें मायावती देवी तथा युगल किशोर ने उनी वस्त्र की वितरण कराने में संस्था को पचास प्रतिशत का योगदान दिया।

काजीचक तथा पहाड़पुर के करीब 90 बुजुर्गों को ठंढ से बचने के लिए उनी शॉल तथा लगभग 150 बच्चों के बीच शिक्षण सामाग्री एवम खाद्य सामाग्री का वितरण किया गया। शिक्षण सामाग्री की वितरण कराने में रंजीत केसरी तथा दुर्गेश सिंह यादव का अहम योगदान रहा। ज्ञात हो कि कार्यक्रम की शुरुआत बुजुर्ग महिलाओं के द्वारा शिव भजन गाने के उपरांत यातायात पुलिस अधीक्षक श्री निशु मलिक के प्रतिनिधि के तौर पर पधारे गया यातायात निरीक्षक श्री मनोज कुमार, पिंकी कुमारी, राज नंदिनी, मिसेल, संस्था की सचिव श्रीमती शिवानी कुमारी तथा दया प्रकाश सरस्वती विद्या मंदीर के द्वितीय वर्ग खण्ड अ के छात्र आदित्य राज ने संयुक्त तौर पर बुजुर्गों को शॉल भेंट कर की।