समाजसेवी शहीद फुटवॉल टूर्नामेन्ट खेल का हुआ आयोजन - Newslollipop

समाजसेवी शहीद फुटवॉल टूर्नामेन्ट खेल का हुआ आयोजन

WhatsApp Image 2025-01-27 at 6.46.42 PM

प्रेम माँझी (परैया )

परैया प्रखण्ड स्थित +2 अशोक उच्च विधालय के सामने खेल परिसर में सोमवार को समाजसेवी शहीद फुटवॉल टूर्नामेन्ट खेल का हुआ आयोजन जिसका मुख्य अतिथि नरोमा हॉस्पिटल गया के संचालक डॉ. संजय कुमार यादव, परैया थाना अध्यक्ष सर्वनारायण थे मंच का संचालनकर्ता समाजसेवी नौशाद मलिक के द्वारा किया गया फुटवॉल मैच का प्रथम दिन बोधगया के टीम एवं गया के डी. ए. भी को खेलाया गया जिसमे बोधगया के टीम ने दो गोल से गया के टीम को हराया इस मौक़े पर अजमतगंज पंचायत के मुखिया श्री सुनील शर्मा, परैया खुर्द पंचायत पूर्व सरपंच रणविजय सिंह,

अजमतगंज पंचायत के पूर्व प्रमुख व राष्ट्रीय जनता दल के प्रखण्ड अध्यक्ष श्री लालदेव प्रसाद यादव, सुजीत कुमार दाँगी, समाजसेवी अशोक प्रसाद दाँगी, शिक्षक राजेश पासवान मगध स्पोरटिंग क्लब के अध्यक्ष अनवर मलिक, सचिव सरयू कुमार, कमिटी सदस्य दीपक कुमार पासवान, सोनू कुमार, रमेश कुमार, रोहित कुमार, अर्जुन कुमार, जजा, मंतोष कुमार, मंटू कुमार, समीर, अफजल, रिवान एवं अन्य ग्रामीण जनता रहे मौजूद ।