सबकी योजना सबका विकास के तहत बिकोपुर में ग्राम सभा का आयोजन - Newslollipop

सबकी योजना सबका विकास के तहत बिकोपुर में ग्राम सभा का आयोजन

57e68a11-d117-4805-849a-a969f7b33646

चंदन मिश्रा।

शेरघाटी/इमामगंज। प्रखंड के ग्राम पंचायत बिकोपुर पंचायत सरकार भवन में शुक्रवार को महिला मुखिया मेहरे अंगेज़ खानम की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। वहीं इस संबंध में मुखिया मेहरे अंगेज़ खानम ने बताया कि पंचायती राज विभाग (बिहार) के पत्रांक-9811 के आलोक में सबकी योजना सबके विकास के तहत ग्राम पंचायत विकास कार्यक्रम (GPDP) वित्तीय वर्ष 2024-25 के सफल क्रियान्वयन हेतु ग्राम पंचायत बिकोपुर में सभी विभागों के समन्वय से ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित सभी जीविका दीदी,वार्ड प्रतिनिधि एवं आम ग्रामीण जनता को सरकार की लाभकारी योजनाओं से अवगत कराया गया।

इस बैठक में दर्जनों विकास की योजनाओं पर उपस्थित सभी लोग की सर्वसम्मति से ग्राम पंचायत का मुहर लगाया गया। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि छोटन खान,मनरेगा पीआरएस धर्मेंद्र कुमार,साहेब खान,जांबाज़ खान,पंचायत सचिव आदि लोग मौजूद थे।